UP Budget: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के बुधवार 22 फरवरी बड़ा दिन है. योगी 2.0 सरकार अपना दूसरा बजट लेकर आ रही है. इसके लिये सरकार ने बड़ी तैयारी की है. बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने घर पर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह विधान भवन के लिये निकले. इस बार का बजट ऐतिहासिक माना जा रहा है. यह बजट 2022-23 का रिकार्ड तोड़ेगा. माना जा रहा है कि बजट 7 लाख करोड़ से अधिक होगा. बजट को 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. लेकिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि हम चुनाव के हिसाब से बजट नहीं बनाते. यह हमारे में बजट में दिखेगा.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए