Rashifal, Panchang, Shubh Muhurat, Shaniwar, Aaj ka Rashifal, Horoscope today: आज शनिवार है और कार्तिक पूर्णिमा की तिथि कल से शुरू हो रही है. वहीं, 30 नवंबर को चंद्रग्रहण भी पड़ने वाला है. ऐसे में आइये 28 नवंबर के लिए जानते हैं आज का राशिफल. मेष से मीन तक के लिए क्या कहते हैं सितारे. किनपर वक्र रहेगी शनिदेव की दृष्टि और किनपर होंगे प्रसन्न. जानें आज का शुभ मुहूर्त और पंचांग भी.
कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी दिन-10:26 उपरांत चतुर्दशी
श्री शुभ संवत -2077, शाके-1942, हिजरीसन- 1441-42
सूर्योदय-06:42
सूर्यास्त -05:18
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- भरणी उपरांत कृतिका, वरीयान-योग, तै- कारण
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य -वृश्चिक, चंद्रमा-मेष, मंगल- मीन, बुध-तुला, गुरु -मकर, शुक्र- तुला, शनि -मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक
प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर
प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत
प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल
दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ
दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग
दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग
शामः 04:30 से 06:00 तक चर
उपायःनवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।
आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥
खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ
राहु काल:10:30 से 12:30 बजे तक.
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम
दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.-
9430669031
Posted By: Sumit Kumar Verma