Agra News : कई लोगों का कहना है कि करीब 2 से 3 दिन बीत चुके हैं लेकिन नलों में पानी नहीं आ रहा. वहीं दूसरी तरफ अगर किसी तरह से पानी आता भी है तो पानी में सीवर जैसी बदबू आ रही है. जिसे हाथ धोने से नहाने तक किसी में भी प्रयोग नहीं किया जा सकता. जलकल द्वारा टैंकर की व्यवस्था की बात कही गई थी लेकिन किसी भी क्षेत्र में जलकल की तरफ से कोई भी टैंकर नहीं आ रहे. लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है और रोज सुबह होते ही पानी के लिए लोग जद्दोजहद में लग जाते हैं. ऐसे में दीपावली का त्यौहार सर पर है और घर में साफ सफाई का काम सुचारू है. साफ सफाई के काम की वजह से पानी की अत्यधिक आवश्यकता है लेकिन नल ना आने के कारण काफी दिक्कत हो रही है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए