Prabhat Khabar Ground Report: पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में वर्ष 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर 24 परगना के हकीमपुर बॉर्डर पर बांग्लादेशियों की भीड़ लग गयी है. जब जल्द से जल्द भारत छोड़कर सीमापार बांग्लादेश चले जाना चाहते हैं. ये वे लोग हैं, जिनके पास भारत की नागरिकता का कोई दस्तावेज नहीं है. ये लोग 10-15 साल से और कई लोग उससे भी ज्यादा दिनों से बंगाल में रह रहे थे.
दलाल की मदद से भारत आये, कर ली शादी
इन्होंने खुद बताया कि दलाल की मदद से वे पश्चिम बंगाल पहुंचे. फिर यहीं पर शादी कर ली. उसके 5 बच्चे हैं. अब जब स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) हो रहा है और लोगों के पुराने कागजात की जांच की जा रही है, तो अवैध रूप से भारत में रह रहे ये लोग अपने देश भागने लगे हैं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बांग्लादेशी नागरिक मो रेहान ने बतायी घुसपैठ की सच्चाई
प्रभात खबर की टीम जब बांग्लादेश बॉर्डर पर पहुंची, तो मोहम्मद रेहान से उनकी बात हुई. रेहान ने जो बातें बतायीं, उसके बाद एसआइआर का विरोध कर रहे लोगों की आंख खुल जानी चाहिए. देखें, आनंद सिंह और प्रशांत कुमार तिवारी की वीडियो रिपोर्ट.
इसे भी पढ़ें
4 दिसंबर तक भर लें एनुमरेशन फॉर्म, चूके तो नहीं कर पायेंगे मतदान
बंगाल समेत 9 राज्यों, 3 केंद्रशासित प्रदेशों में युद्धस्तर पर हो रहा वोटर गणना फॉर्म का डिजिटाइजेशन
SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ
SIR in Bengal : बंगाल में फर्जी मतदाताओं को AI की मदद से ऐसे पकड़ेगा चुनाव आयोग
SIR: ऑनलाइन नाम चेक करने से लेकर VoterID डाउनलोड तक, जानिए आसान तरीका

