32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड: NPS अच्छी, तो हेमंत सोरेन सरकार ने क्यों लागू की पुरानी पेंशन योजना? रामेश्वर उरांव ने बताया

NPS vs Old Pension Scheme: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव कहते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार की ओर से लायी गयी ‘नयी पेंशन योजना’ बहुत अच्छी थी. उसमें कोई बुराई नहीं थी. राजनीतिक कारणों से झारखंड में पुरानी पेंशन योजना को लागू करना पड़ा. 15 वर्ष के बाद इसका असर देखने को मिलेगा.

NPS vs Old Pension Scheme: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया है. इसके लिए आवेदन भी आने लगे हैं. दावा किया जा रहा है कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में थी. नयी पेंशन योजना से उन्हें नुकसान हो रहा था. सबसे पहले कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया. बाद में झारखंड सरकार ने भी ऐसा ही किया. आखिर नयी पेंशन योजना और पुरानी पेंशन योजना में क्या अंतर है? क्यों झारखंड सरकार ने यह फैसला लिया. इस बारे में झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव कहते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार की ओर से लायी गयी ‘नयी पेंशन योजना’ बहुत अच्छी थी. उसमें कोई बुराई नहीं थी. राजनीतिक कारणों से झारखंड में पुरानी पेंशन योजना को लागू करना पड़ा. 15 वर्ष के बाद इसका असर देखने को मिलेगा. राज्य सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा. श्री उरांव कहते हैं कि केरल में बजट का 90 फीसदी पैसा सिर्फ वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाता है. क्या सरकार सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए है? अगर सारे पैसे वेतन और पेंशन में खर्च हो जायेंगे, तो आम लोगों को क्या मिलेगा?

NPS vs Old Pension Scheme: Hemant Soren government of Jharkhand has restored the old pension scheme. Applications for this have also started coming. It is being claimed that the old pension scheme was in the interest of the employees. They were suffering due to new pension scheme. First, the Congress-ruled Rajasthan restored old pension scheme. Later JMM-Congress-RJD alliance ruled state Jharkhand also did the same. After all, what is the difference between the new pension scheme and the old pension scheme? Why Jharkhand government took this decision. In this regard, Finance Minister of Jharkhand Dr Rameshwar Oraon says that the ‘New Pension Scheme’ brought by Atal Bihari Vajpayee government was very good. There was no harm in that. The old pension scheme had to be implemented in Jharkhand due to political reasons. Its effect will be seen after 15 years. The financial burden on the state government will increase. Mr Oraon says that 90 percent of the budget money in Kerala is spent only on salaries and pensions. Is government only for government employees? If all the money is spent on salary and pension, then what common people will get?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें