10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने फर्जी वीडियो जारी कर किया भारतीय चौकियों को ध्वस्त करने का दावा

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने आज एक वीडियो जारी किया जिसमें नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैन्य चौकियों को कथित तौर पर हुये नुकसान को दिखाया गया है. पाकिस्तानी सेना की, भारतीय पक्ष द्वारा ‘‘बिना उकसावे के संघर्ष विराम के उल्लंघन” पर जवाबी कार्रवाई में नियंत्रण रेखा के ताता पानी सेक्टर में पांच भारतीय सैनिकों को […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने आज एक वीडियो जारी किया जिसमें नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैन्य चौकियों को कथित तौर पर हुये नुकसान को दिखाया गया है. पाकिस्तानी सेना की, भारतीय पक्ष द्वारा ‘‘बिना उकसावे के संघर्ष विराम के उल्लंघन” पर जवाबी कार्रवाई में नियंत्रण रेखा के ताता पानी सेक्टर में पांच भारतीय सैनिकों को मार गिराने के दावे के एक दिन बाद 27 सेकंड का यह वीडियो जारी किया गया है.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने आज तडके ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट किया. वीडियो के साथ संक्षिप्त जानकारी में उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय पक्ष द्वारा निर्दोष नागरिकों पर बिना उकसावे के की गयी गोलीबारी के जवाब में पाक सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर भारतीय पक्ष की तबाही दिखाती वीडियो क्लिप.”

दो हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तानी सेना ने ऐसा वीडियो जारी किया है. इससे पहले 24 मई को भी उसने एक वीडियो जारी किया था जिसमें कथित तौर पर नियंत्रण रेखा पर भारतीय पक्ष को हुये भारी नुकसान को दिखाया गया था. इससे पहले भारतीय सेना ने एक वीडियो क्लिप जारी की थी जिसमें पाकिस्तानी चौकियों पर किये गये ‘‘दंडात्मक हमले” को दिखाया गया था.

सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कल दावा किया था कि उसने गोलीबारी में पांच भारतीय सैनिकों को मार गिराया और भारतीय बंकरों को तबाह कर दिया. पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमापार गोलीबारी के बारे में और कोई विवरण नहीं दिया गया. भारतीय सेना ने कल कहा था कि पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर किये गये संघर्षविराम उल्लंघन में एक महिला जख्मी हो गयी था. इस पर भारतीय पक्ष ने जवाबी कार्रवाई की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें