खोस्त : रमजान का पाक महीना शुरू होते ही आत्मघाती आतंकवादियों ने पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त इलाके में विस्फोट कर दिया है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने यह धमाका एक कार में किया है. बताया यह भी जा रहा है कि इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गयी है.
इस खबर को भी पढ़ें : अफगानिस्तान : आत्मघाती बम हमले में 10 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी अफगान के खोस्त शहर में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में शनिवार को 18 लोग मारे गये. गृह मंत्रालय ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के पहले दिन यह विस्फोट हुआ है. मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने ट्विटर पर कहा कि खोस्त प्रांत में एक आत्मघाती कार विस्फोट में 18 लोग मारे गये और छह अन्य घायल हो गये.