नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज हो रहे एकमात्र उपचुनाव के तहत राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में अपना नया विधायक चुनने के लिए मतदान हो रहा है. चुनाव कार्यालय के अनुसार, मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा. इलाके में लगभग 1.6 लाख मतदाता हैं. इस उपचुनाव को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए प्रतिष्ठा चुनाव माना जा रहा है क्योंकि एमसीडी चुनाव से ठीक पहले यहां उपचुनाव हो रहे हैं. अगर यहां जीत होती है तो एमसीडी चुनाव में भी यह आप के लिए रास्ता तय करेगी.
फिलहाल कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. वोटिंग के बाद वो बाहर आये और मीडिया से मिले. इस दौरान उनके साथ कई लोग भी मौजूद थे जिन्होंने मतदान कर लिया था. उन्होंने कहा, कांग्रेस उम्मीदवार की इस सीट से जीत तय है.
यह सीट इस साल की शुरुआत में उस समय खाली हो गई थी, जब आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए विधायक पद छोड़ दिया था. जरनैल सिंह ने शिअद के प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
इस चुनाव में ईवीएम के साथ-साथ मतदाता की पुष्टि करने वाले वीवीपीएटी का भी इस्तेमाल सभी 166 मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है. शहर की राजनीति में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए भाजपा और कांग्रेस के लिए इस उपचुनाव में जीत अहम है. यह उपचुनाव आप की लोकप्रियता का भी एक परीक्षण होगा.
इस चुनाव में आप ने एक नया चेहरा -हरजीत सिंह- को उतारा है. कांग्रेस ने मीनाक्षी चंदेला को उतारा है, जो इलाके के एक राजनीतिक रसूख वाले परिवार से हैं. भाजपा-शिअद ने पूर्व सैनिक मनजिंदर सिंह सिरसा को उतारा है, जो वर्ष 2013 में इस सीट से जीते थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी