29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसायनिक युद्ध के लिए तैयार घातक केमिकल ”वीएक्स” से की गयी किम जोंग के भाई की हत्या : मलेशिया पुलिस

कुआलालंपुर : मलेशियाई पुलिस ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या रसायनिक युद्ध के लिए तैयार किये गये घातक ‘नर्व एजेंट’ से की गयी. कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नाम की हत्या के मामले में ‘टॉक्सिकोलॉजी’ की प्राथमिक रिपोर्ट जारी करते हुए पुलिस […]

कुआलालंपुर : मलेशियाई पुलिस ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या रसायनिक युद्ध के लिए तैयार किये गये घातक ‘नर्व एजेंट’ से की गयी. कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नाम की हत्या के मामले में ‘टॉक्सिकोलॉजी’ की प्राथमिक रिपोर्ट जारी करते हुए पुलिस ने कहा कि हत्यारों ने जिस जहर का उपयोग किया था, वह गंधरहित, स्वादरहित तथा अत्यंत घातक नर्व एजेंट ‘वीएक्स’ था. किम जोंग नाम के चेहरे और आंखों में वीएक्स के अंश पाये गये थे.

किम पर 13 फरवरी को किये विष हमले की लीक हुई सीसीटीवी फुटेज के अंश में दो महिलाएं उनके पास आती हैं, जो उनके चेहरे पर कुछ लगा देती हैं. इसके तत्काल बाद किम हवाईअड्डा के कर्मचारियों से मदद मांगते नजर आते हैं, जो उन्हें एक क्लीनिक ले जाते हैं.

मलेशियाई पुलिस ने कहा कि किम जोंग नाम बेहोश हो गये थे और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी थी. पोस्टमार्टम में दिल की धड़कन रुकने या हृदय संबंधी किसी समस्या से इनकार किया गया है. जांचकर्ताओं की जांच मुख्यत: इस बात पर केंद्रित रही कि किम जोंग नाम के चेहरे पर जहर मला गया था. दक्षिण कोरिया का कहना है कि यह एक लक्षित हत्या थी.

मलेशियाई जांचकर्ताओं ने तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, लेकिन वह सात अन्य लोगों से भी पूछताछ करना चाहते हैं. पकड़े गये लोगों में इंडोनेशिया की एक महिला, एक महिला वियतनाम की और उत्तर कोरिया का एक पुरुष शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें