7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथकड़ी और रस्सियों से बांधकर पूछताछ के लिए लाये गये सैमसंग के उत्तराधिकारी

सोल (दक्षिण कोरिया) : मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान बनाने वाली दक्षिण कोरिया की विशाल कंपनी सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेइ-योंग को भ्रष्टाचार के मामले में आज हथकडी और रस्सियों में बांध कर पूछताछ के लिए पेश किया गया. इस इस मामले में राष्ट्रपति पार्क जीयून-ही पर भी आरोप लग रहे हैं. आरोप है […]

सोल (दक्षिण कोरिया) : मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान बनाने वाली दक्षिण कोरिया की विशाल कंपनी सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेइ-योंग को भ्रष्टाचार के मामले में आज हथकडी और रस्सियों में बांध कर पूछताछ के लिए पेश किया गया. इस इस मामले में राष्ट्रपति पार्क जीयून-ही पर भी आरोप लग रहे हैं. आरोप है कि सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के उपाध्यक्ष ली (48) ने राष्ट्रपति की एक गुप्त सहयोगी को चार करोड अमेरिकी डालर की रिश्वत दी ताकि सरकार की नीतियों को अनुकूल बनाया जा सके। वह सैमसंग समूह के मुख्यिा ली कुन-ही के बेटे हैं.

उन्हें कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. ली को सोल में विशेष अभियोजक के कार्यालय पर जब पेशी के लिए लाया गया तो वहां पत्रकार और कैमरामैन बडी संख्या में उनके इंतजार में खडे थे. पत्रकारों ने उन पर सवालों की बौछार कर दी पर वह बगैर कुछ कहे कार्यालय के अंदर चले गए। उनके सीने पर बंदी-संख्या का फीता लटका हुआ था. दैनिक अखबार चोसन इल्बो की एक रपट के मुताबिक कल गिरफ्तारी के बाद उन्हें उनकी प्रतिष्ठा को देखते हुए विशेष सुविधा के तहत एक कैदी वाली 6.27 वर्गमीटर की कैद-कोठरी में रखा गया था जबकि सामान्यतौर पर छह-छह कैदियों को एक जगह रखा जाता है.
सोल में 40 लाख डालर (करीब 27 करोड रपए) की आलीशान कोठी में रहने वाले ली के लिए यह विशेष सुविधा एक अंधेरे कोने के समान है. वहां उन्हें कैदियों की वर्दी और प्लास्टिक की तस्तरी में जेल का भेजन दिया गया। भोजन की तस्तरी कोटरी के दरवाजे के एक छोटे से झरोखे से पकडाई गयी. सोल के उस बंदीगृह में राष्ट्रपति पार्क की अंतरंग मित्र चावई सून-सिल, पार्क के पूर्व कार्यालय प्रमुख और पूर्व सांस्कृतिक मंत्री भी कैद हैं. इन पर सत्ता की दलाली का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें