9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप की नीतियों के खिलाफ 100 टेक कंपनियां लड़ेगी कानूनी लड़ाई

सेन फ्रांसिस्कों : ट्रंप की नीतियों के खिलाफ अमेरिका में विरोध का स्वर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गूगल, फेसबुक और एप्पल समेत सिलीकॉन वैली की करीब 100 टेक्नोलॉजी कंपनियां राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रप के खिलाफ मामला अदालत का दरवाजा खटखटाया है. कंपनियों ने चेतावनी दी है कि ट्रंप प्रशासन का इस तरह का […]

सेन फ्रांसिस्कों : ट्रंप की नीतियों के खिलाफ अमेरिका में विरोध का स्वर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गूगल, फेसबुक और एप्पल समेत सिलीकॉन वैली की करीब 100 टेक्नोलॉजी कंपनियां राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रप के खिलाफ मामला अदालत का दरवाजा खटखटाया है. कंपनियों ने चेतावनी दी है कि ट्रंप प्रशासन का इस तरह का रवैया बरकरार रहा तो अमेरिका की अर्थव्यवस्था टूट सकती है. कंपनियों की अपील पर इसी हफ्ते सुनवाई होगी.

सेन फ्रांसिस्को आधारित नौंवे सर्किट में इसी सप्ताह होने वाली सुनवाई के लिए भेजी सूचना में करीब 100 तकनीकी कंपनियों ने कहा है कि – ‘ट्रंप द्वारा सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर अस्थायी यात्रा प्रतिबंध से उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित होगा.’ कंपनियों ने अदालत को तर्क दिया कि – ‘यह कदम प्रवासी कानून और अमेरिकी संविधान का भी उल्लंघन होगा.
टेक कंपनियों के मुताबिक ट्रंप की नीतियां अमेरिका के पचास साल से ज्यादा सुनहरा अतीत के खिलाफ है. इस फैसले से अमेरिकी कंपनियों का खर्च बढ़ जायेगा और टेक कंपनियों को दुनिया के सबसे प्रतिभवान कर्मचारियों को खोना पड़ेगा. ज्ञात हो कि अमेरिका में फोर्च्यून की सूची में आने वाले 500 कंपनियों में 200 कंपनियों का बुनियाद शरणार्थियों के बच्चों ने रखा है. इन कंपनियों का राजस्व 4.2 ट्रिलीयन डॉलर है. वहीं ये टेक कंपनियां लाखों अमेरिकन नागरिकों को नौकरी देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें