15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिका ने किया भारत, अफगान एवं पाक में साझेदारी का आह्वान

वाशिंगटन : अमेरिका ने आतंकवाद से निपटने के अभियानों में भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच साझेदारी का आह्वान करते हुए कहा है कि यह क्षेत्र की ‘बेहतरी’ के लिए है क्योंकि तीनों देशों की सुरक्षा एक-दूसरे से जुड़ी है. विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘सच्चाई यह है […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने आतंकवाद से निपटने के अभियानों में भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच साझेदारी का आह्वान करते हुए कहा है कि यह क्षेत्र की ‘बेहतरी’ के लिए है क्योंकि तीनों देशों की सुरक्षा एक-दूसरे से जुड़ी है. विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘सच्चाई यह है कि अफगानिस्तान की सुरक्षा, पाकिस्तान की सुरक्षा और भारत की सुरक्षा आपस में जुड़ी हुई है.

मेरा मानना है कि ये देश आतंकवाद से निपटने के अभियानों में एकसाथ मिलकर जितना ज्यादा काम कर सकें, उतना क्षेत्र की बेहतरी के लिए अच्छा होगा.’ काबुल स्थित अफगानिस्तान की संसद में हुए आतंकी हमलों और कंधार हमले की निंदा करते हुए टोनर ने अफगान सरकार के इन आरोपों पर सहमति जतायी कि पाकिस्तान में आतंकियों की शरणस्थलियों का अब भी मौजूद होना आतंकियों को अपनी मर्जी से अफगानिस्तान में हमले करने का अवसर देता है.

अफगानिस्तान की संसद पर हुए हमले में कम से कम 38 लोग मारे गए थे. टोनर ने कहा, ‘हम पाकिस्तान को सार्वजनिक तौर पर यह कहने में बेहद मुखर एवं स्पष्ट रहे हैं कि उसे अफगानिस्तान में हमला करने वाले या ऐसा इरादा रखने वाले समूहों को शरणस्थल उपलब्ध करवाने की जरुरत नहीं है.’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ हद तक प्रगति देखी है. हमने इन शरणस्थलों को नष्ट करने की दिशा में उन्हें कुछ कदम उठाते हुए देखा है लेकिन समस्या अब भी मौजूद है. यह पाकिस्तान के साथ हमारी जारी वार्ता या सहयोग का एक हिस्सा है.’

टोनर ने कहा कि अफगानिस्तान की संसद पर हमला लोकतंत्र पर किया गया हमला है और अमेरिका युद्ध प्रभावित इस देश की अब तक हासिल उपलब्धियों को व्यर्थ नहीं जाने देगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel