15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुटेरेस ने संभाला UNO महासचिव का पद, बोले मैं चमत्कारी नहीं, आतंकवाद से लड़ने एकता जरूरी

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया में बढते हुए संघर्ष और आतंकवाद पर चिंता जताते हुए कहा कि वह ‘‘चमत्कार करनेवाले शख्स’ नहीं हैं. उन्होंने इनसे निपटने के लिए दुनिया भर के देशों के बीच एकता का आह्वान किया. संयुक्त राष्ट्र मे कार्यभार संभालने के बाद अपने कार्यकाल के पहले दिन […]

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया में बढते हुए संघर्ष और आतंकवाद पर चिंता जताते हुए कहा कि वह ‘‘चमत्कार करनेवाले शख्स’ नहीं हैं. उन्होंने इनसे निपटने के लिए दुनिया भर के देशों के बीच एकता का आह्वान किया.

संयुक्त राष्ट्र मे कार्यभार संभालने के बाद अपने कार्यकाल के पहले दिन कर्मचारियों को संबोधित करते हुए 67 वर्षीय गुटेरेस ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि हमें इस बात में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए कि हम बहुत ही चुनौतिपूर्ण समय का सामना कर रहे हैं. एक तरफ हम देख रहे हैं कि पूरी दुनिया में संघर्ष बढ़ रहा है जो कि एक-दूसरे सेजुड़ा हुआ है. इसने एक तरह से नए वैश्विक आतंकवाद को जन्म दिया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानवीय नियमों का सम्मान नहीं किया जा रहा. ऐसी स्थितियां है कि हमबड़े पैमाने पर मानवाधिकार उल्लंघ्न देख रहे हैं. यहां तक कि शरणार्थी नियमों का भी अब सम्मान नहीं हो रहा है जैसा कुछ साल पहले होता था. गुटेेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के तौर पर उनके चुनाव ने काफी उम्मीदें जगाई लेकिन उन्होेंने अगाह किया है कि कोई चमत्कार नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त करता हूं कि मैं चमत्कार करने वाला व्यक्ति नहीं हूं. हमारे लक्ष्यों तक पहुंचने का एकमात्र जरिया यह है कि हम एक टीम केरूप में साथ काम करेें और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में समाहित महान मूल्यों की सेवा कर सकने के लायक बनें.’ उन्होंने कहा कि राष्ट्र यह समझ पाने में नाकामयाब हो रहे हैं कि हम जो भी करते हैं उसको जोड़ने वाला एक कारक होता है. और वह कारक ‘‘लोग’ हैं. लोग अविभाजित हैं. और हम जब संयुक्त राष्ट्र में विभिन्न क्षेत्रों को देखते हैं जिनमें काम किया जाना है तब हमें एकीकृत करने की जरुरत पडती है क्योंकि लोगों तक वह एकीकृत रूप में ही पहुंचता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel