13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात देश पार कर चीन से ब्रिटेन जायेगी मालगाड़ी

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने लंदन तक 12,000 किलोमीटर की लंबी रेललाइन शुरू कर कीर्तिमान स्थापित किया है. यह रेललाइन सात देशों को पार कर लंदन पहुंचेगी. फिलहाल, रेललाइन को चीन ने मालगाड़ी चलाने के लिए शुरू किया है. मालगाड़ी 18 दिनों में चीन पहुंचेगी. माना जा रहा है कि चीन के […]

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने लंदन तक 12,000 किलोमीटर की लंबी रेललाइन शुरू कर कीर्तिमान स्थापित किया है. यह रेललाइन सात देशों को पार कर लंदन पहुंचेगी. फिलहाल, रेललाइन को चीन ने मालगाड़ी चलाने के लिए शुरू किया है. मालगाड़ी 18 दिनों में चीन पहुंचेगी. माना जा रहा है कि चीन के द्वारा शुरू की गयी यह रेललाइन दुनिया की सबसे बड़ी लाइन है, जो सात देशों की अर्थव्यवस्था को आपस में जोड़ने में कारगर साबित हो सकती है.

चाइना रेलवे कॉरपोरेशन (सीआरसी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन ने सोमवार को झेजियांग प्रांत में इंटरनेशनल कमोडिटी हब के रूप में प्रख्यात यीवू शहर से लंदन के लिए मालगाड़ी को रवाना किया है. यह मालगाड़ी सात देशों से गुजरकर 12,000 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 18 दिनों में लंदन पहुंचेगी. शिन्हुआ के अनुसार, यीवू शहर से चलनेवाली मालगाड़ी में घरेलू उपयोग की वस्तुएं, गारमेंट्स, रेडीमेड कपड़े, बैग और सूटकेश आदि का आयात-निर्यात किया जायेगा. लंदन यूरोप का 15वां ऐसा शहर है, जिसे चाइना-यूरोप मालगाड़ी सेवा में शामिल किया गया है.

रेललाइन से यूरोप में चीन और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार को विकसित करने के साथ ही मजबूती प्रदान की जा सकेगी.

खास बातें

12,000 किमी लंबी रेललाइन

18 दिनों में लंदन से चीन पहुंचेगी मालगाड़ी

कजाकिस्तान, रूस, बेलारूस, पोलैंड, जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस होते हुए पहुंचेगी लंदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें