10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकी मसूद पर भारत के प्रतिबंध की मांग को पाक ने बताया ‘राजनीति से प्रेरित”

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को प्रतिबंधित कराने का भारत का प्रयास ‘राजनीति से प्रेरित’ और ‘हल्की सूचना से भरा हुआ था.’ दो दिन पहले ही पाकिस्तान के निकट सहयोगी चीन ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख एवं पठानकोट हमले के षड्यंत्रकर्ता अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को प्रतिबंधित कराने का भारत का प्रयास ‘राजनीति से प्रेरित’ और ‘हल्की सूचना से भरा हुआ था.’ दो दिन पहले ही पाकिस्तान के निकट सहयोगी चीन ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख एवं पठानकोट हमले के षड्यंत्रकर्ता अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव को अवरुद्ध कर दिया था.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति की सूची में डलवाने में भारत के असफल होने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, ‘आईएसआईएस-अलकायदा से संबंधित 1267 समिति ने भारत के राजनीति से प्रेरित प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. हल्की सूचना और आधारहीन आरोपों से भरे भारत के प्रस्ताव में कोई दम नहीं था और इसका मुख्य उद्देश्य उसके संकीर्ण राष्ट्रीय एजेंडे को आगे बढ़ाना था.

उन्होंने कहा, ‘इस प्रस्ताव का खारिज होना सुरक्षा परिषद की इस महत्वपूर्ण समिति का राजनीतिकरण करना और उसके कार्य को कमतर करने के भारतीय प्रयासों का खारिज होना भी है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel