23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया लंबी दूरी की मिसाइल के परीक्षण के अंतिम चरण में : किम जोंग

सोल : उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा कि उनके देश में एक अंतर्द्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का अंतिम चरण चल रहा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2016 में उनके देश ने अपनी परमाणु प्रतिरोध क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि की है. किम ने नव वर्ष के मौके पर अपने […]

सोल : उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा कि उनके देश में एक अंतर्द्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का अंतिम चरण चल रहा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2016 में उनके देश ने अपनी परमाणु प्रतिरोध क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि की है. किम ने नव वर्ष के मौके पर अपने 30 मिनट के संबोधन में कहा ‘हम देश में एक अंतर्द्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के अंतिम चरण में हैं.’ उन्होंने पिछले साल किये गये परमाणु एवं मिसाइल परीक्षणों का हवाला भी दिया. किम के संबोधन पर दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी ने आज नजर रखी.

उन्होंने कहा कि प्योंगयांग एक परमाणु शक्ति के तौर पर उभरा है और अब यह पूर्व की एक सैन्य ताकत है जिसे मजबूत से मजबूत शत्रु भी नहीं छू सकता. वर्ष 2011 में अपने पिता की मौत के बाद सत्ता में आने वाले किम के शासन में उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों में सतत वृद्धि हुई है. इसने इस साल दो परमाणु परीक्षण भी किये थे.

किम ने कहा ‘हमने अपनी सैन्य शक्ति में इजाफा किया है और अब देश में एक अंतर्द्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का अंतिम चरण चल रहा है.’ उत्तर कोरिया ने अमेरिका तक पहुंचने में सक्षम लंबी दूरी की परमाणु मिसाइल के विकास के अपने लक्ष्य में हाल ही में सिलसिलेवार तकनीकी सफलताओं का दावा किया था.

संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल परीक्षणों के खात्मे का आह्वान करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें