बेरुत : आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें तुर्की के पकड़े गये दो सैनिकों को कथित तौर पर जिंदा जलाते हुए दिखाया गया है. जिहादियों की वेबसाइट पर पोस्ट किये गये कथित वीडियो में दिख रहा है कि वर्दी पहने हुए दो सैनिकों को आग लगाने से पहले घसीटकर पिंजरे से निकाला गया और बांध दिया गया. फिर उन्हें जलाया गया. यह 19 मिनट का कथित वीडियो उत्तरी सीरिया के आईएस-घोषित ‘अलेप्पो प्रांत’ में बनाया गया है.
इस वीडियो में सैनिकों को मारने वाला व्यक्ति तुर्की भाषा में बोल रहा था. उसने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयीप एर्दोगन पर मौखिक रूप से हमला बोला और तुर्की में ‘विनाश करने की’ धमकी दी. यह वीडियो जॉर्डन के लड़ाकू विमान के पायलट माज-अल-कसाबे की याद दिलाता है, जिसे उस समय सीरिया में जिहादियों ने पकड़ लिया था, जब दिसंबर 2004 में उसका विमान सीरिया में उतरा था. इस पायलट को भी पिंजरे में डाल कर जिंदा जला दिया गया था.
आईएस से संबंधित समाचार एजेंसी अमाक ने पिछले महीने कहा था कि जिहादियों ने तुर्की के दो सैनिकों का अपहरण कर लिया है. तुर्की सेना ने भी अलग से बताया कि वह अपने दो सैनिकों के साथ संपर्क खो चुकी है. यह वीडियो आईएस द्वारा तुर्की के 16 सैनिकों को मारने के एक दिन बाद जारी किया गया है.