13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने व्यापार से अलग होंगे डोनाल्ड ट्रंप, उनके बेटे संभालेंगे कंपनी की जिम्मेदारी

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज घोषणा कर दी कि वो जल्द ही अपने व्यापार से खुद को अलग कर लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, इसकी पूरी जानकारी के साथ दो सप्ताह के बाद वो आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करेंगे. ट्रंप ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. उनके बेटे कंपनी […]

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज घोषणा कर दी कि वो जल्द ही अपने व्यापार से खुद को अलग कर लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, इसकी पूरी जानकारी के साथ दो सप्ताह के बाद वो आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करेंगे. ट्रंप ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी.

उनके बेटे कंपनी का पूरा काम संभालेंगे. डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2017 को इनॉग्रेशन डे के अवसर पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे और इसके साथ ही उनके चार साल के कार्यकाल की शुरुआत भी हो जाएगी. ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा कि उनका पूरा ध्यान अमेरिका को एक बार फिर महान देश बनाने की ओर है. देश की जिम्मेदारी संभालना सबसे महत्वपूर्ण काम है.

सीएनएन के एक रिव्यू के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप का कारोबार दुनियाभर में फैला है. लगभग 25 देशों में उनका कारोबार चल रहा है. इन देशों में ट्रंप की लगभग 144 कंपनियां काम कर रही है. रिव्यू के अनुसार ट्रंप का कारोबार यूएई मेंगॉल्फ कोर्स के मैनेजमेंट से लेकर इजराइल में शराब बेचने के कारोबार तक फैला है.
इतना ही नहीं भारत में भी द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन की 16 कंपनियां काम कर रही है. ऑर्गेनाइजेशन के कारोबार के कारण अमेरिकी चुनाव में उन्हें कई बार निशाना बनाया गया. डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव लड़ते समय संपत्ति का जो ब्यौरा दिया था, उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके कारोबार का एस्टिमेट जानना काफी मुश्किल है क्योंकि उनके टैक्स रिटर्स की डिटेल्स आना अभी बाकी है.
चुनाव जीतने के बाद ट्रंप का अपने व्यापार से दूर होने का फैसला अहम माना जा रहा है. इस फैसले से उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि उनका पूरा ध्यान देश चलाने पर होगा. गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत के बाद भी ट्रंप का कई जगहों पर विरोध शुरू हुआ था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel