9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप की जीत से अमेरिका में कयासों का दौर जारी, असमंजस में दुनिया

डोनॉल्ड ट्रंप की जीत को लेकर अमेरिकी मीडिया हतप्रभ है. अमेरिकी दो फाड़ में बंट चुका है. अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप होंगे. ट्रंप की जीत के बाद मैक्सिकन मूल और मुसलिमों में भय का माहौल है. ट्रंप की नीतियों को लेकर सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में असमंजस की स्थिति […]

डोनॉल्ड ट्रंप की जीत को लेकर अमेरिकी मीडिया हतप्रभ है. अमेरिकी दो फाड़ में बंट चुका है. अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप होंगे. ट्रंप की जीत के बाद मैक्सिकन मूल और मुसलिमों में भय का माहौल है. ट्रंप की नीतियों को लेकर सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में असमंजस की स्थिति है. ट्रंप एक कामयाब व्यवसायी हैं, लेकिन उनकी नीतियों में स्पष्टता नहीं है.

डलास स्थित 51 वर्षीय अप्रवासन मामलों के वकील ने बताया कि उनके पास आने वाले कॉल की संख्या बढ़ गयी है. लोग निर्वसन संबंधी कानूनों को जानना चाहते हैं. अमेरिकी मुसलिम नागरिक ‘जैनब-अल-हासिनी ने कहा कि आज सुबह से ही वो चिंतित हैं. जैनब ने कहा कि वो अपनी और 15 महीने की बेटी की भविष्य असुरक्षित महसूस कर रही हैं. अल हसिनी ने कहा कि ट्रंप जितना अमेरिका से प्यार नहीं करते उससे कहीं ज्यादा मुसलिमों से नफरत करते हैं.’

अमेरिका में रह रहे लैटिन अमेरिकी लोग काफी भयभीत नजर आ रहे हैं. अमेरिका में लैटिन अमेरिकन मूल के लोगों के अधिकारों के लिए काम करने वाली एक महिला ने बताया कि लोग फोन कर रो रहे हैं. कुछ 14-15 साल के लड़कों के पिता अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं. वो जानना चाहते हैं कि अब क्या करेंगे. वहीं ट्रंप के जीत के बाद कई लोग सड़कों पर उतरे. उनके हाथों में तख्तियां थी, विरोध कर रहे लोग नारे लगा रहे थे कि ट्रंप उनके राष्ट्रपति नहीं हैं.

अमेरिका के 25 शहरों में ट्रंप की जीत के खिलाफ ट्रंप विरोधी रैलियां हुई. कई लोग ट्रंप की बिल्डिंग के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इन विरोध प्रदर्शनो में कई सेलिब्रिटी भी शामिल हैं. हिलेरी क्लिंटन को परास्त कर डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पॉप संगीत की मल्लिका लेडी गागा हिलेरी के प्रचार अभियान में इस्तेमाल किये जाने वाले नारे ‘लव ट्रंप्स हेट’ की तख्ती के साथ ट्रंप टावर के बाहर खड़ी नजर आयीं.

अपनी कलाई में अमेरिकी झंडा बांधे, काले रंग के परिधान में गागा परेशान नजर आ रही थी. ‘परफेक्ट इल्लयूजन’ की गायिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर लगायी है और टिप्पणी की है. शाम में ट्रंप के जीतने की खबर सामने आने पर गागा ने ट्वीट भी किया था, ‘‘अमेरिका के लिए प्रार्थना करता हूं. हालांकि ट्रंप ने अपनी जीत के बाद काफी संयमित भाषण दिया. ट्रंप के समर्थकों का मानना है कि वो एक सफल कारोबारी हैं और सही लोगों के साथ घिरे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें