25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं को लुभाने का हिलेरी-ट्रंप का आखिरी प्रयास

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप अपना आखिरी दांव खेल रहे हैं. दोनों ताबड़तोड़ रैलिया कर मतदाताओं को लुभाने के अंतिम प्रयास में जुटे हैं. फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने […]

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप अपना आखिरी दांव खेल रहे हैं. दोनों ताबड़तोड़ रैलिया कर मतदाताओं को लुभाने के अंतिम प्रयास में जुटे हैं. फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा है कि अमरीकी लोगों को ताक पर रखकर विफल राजनीतिक तंत्र फलता-फूलता गया और अब ये समय लड़कर उसे हराने का है. वहीं हिलेरी और बराक ओबामा ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को मतदान में हिस्‍सा लेने के लिए कह रहे हैं.

हिलेरी क्लिंटन ने पेनसिल्वेनिया में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा है कि लोगों को अपने और अपने परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट देना चाहिए क्योंकि जब वे वोट डालेंगे तो वो वोट किसी व्यक्ति नहीं बल्कि मुद्दों के समर्थन में होगा. हिलेरी ने कहा कि हमें इस देश से प्‍यार है. अमेरिका के बेहतरीन दिन आने वाले हैं.

मेरे लिए जो किया वही हिलेरी के लिए करें : ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका वासियों से अपील की कि वे डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को उनके बाद बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनकर आज इतिहास रचें. मतदान की पूर्व संध्या पर ओबामा ने मिशिगन के एन आर्बर में एक रैली के दौरान कहा, ‘मैं आपसे अपील करता हूं कि आप हिलेरी के लिए भी वही करें जो आपने मेरे लिए किया.’ उन्होंने कहा, ‘आपको हमारी पहली महिला राष्ट्रपति को चुनने और एक ऐसे अशिष्ट, विभाजनकारी, तुच्छ राजनीति करने वाले शख्स को खारिज करने मौका है जो हमें पीछे की ओर ले जाएगा.’

हिलेरी ने ट्रम्प पर चार प्रतिशत अंकों की बढ़त बनायी

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर हुए एक चुनावी सर्वेक्षण में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प से चार प्रतिशत अंकों से आगे हैं. अमेरिका के इस चुनाव से देश का अगला राष्ट्रपति तय होगा. ‘सीबीएस न्यूज’ ने अपने नये साप्ताहिक चुनावी सर्वेक्षण में बताया कि हिलेरी को ट्रम्प (41 प्रतिशत) के खिलाफ संभावित मतदाताओं का 45 प्रतिशत समर्थन हासिल हुआ है. पिछले साप्ताहिक चुनावी सर्वेक्षण में भी वह ट्रम्प से इतने ही अंकों से आगे थीं. ‘सीबीएस’ ने बताया कि ट्रम्प श्वेत पुरुषों, गैर कॉलेज डिग्री धारी श्वेतों और बुजुर्गों के बीच बढ़त बनाये हुए हैं तो दूसरी ओर हिलेरी महिलाओं, अफ्रीकी-अमेरिकी और युवा मतदाताओं में आगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें