10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्लिंटन ईमेल मामला: एफबीआइ ने फिर शुरू की जांच , ट्रंप ने की तारीफ

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की मुश्‍किलें बढ गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ईमेल मामले में एफबीआइ ने फिर से जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में एफबीआई ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसने हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहने के दौरान गुप्त ईमेल सर्वर के इस्तेमाल […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की मुश्‍किलें बढ गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ईमेल मामले में एफबीआइ ने फिर से जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में एफबीआई ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसने हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहने के दौरान गुप्त ईमेल सर्वर के इस्तेमाल के मामले में जांच फिर से शुरू कर दी है.

इस खबर के प्रकाश में आने के बाद राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की है और एफबीआइ की तारीफ की है. एफबीआइ के निदेशक जेम्स कोमी ने कांग्रेस के नेताओं को एक पत्र में कहा कि एफबीआई को नई ईमेल के बारे में पता चला है जो उनकी जांच से जुडे लगते हैं.

कोमी ने लिखा, ‘‘एक दूसरे मामले में एफबीआई को उन ईमेलों का पता चला है जो इस जांच से जुडे हो सकते हैं.” उन्होंने लिखा, ‘‘मैं आपको यह सूचित करने के लिए पत्र लिख रहा हूं कि जांच दल ने कल मुझे बताया था और मैं सहमत हो गया था कि एफबीआई को जांच के लिए उचित कदम उठाने चाहिए जो जांचकर्ताओं को इन ईमेल का अध्ययन कर यह पता लगाने में मदद करें कि क्या इनमें गोपनीय जानकारी थी. उन्हें हमारी जांच में इन ईमेल की प्रासंगिकताओं का आकलन भी करना है.”

हिलेरी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहले कार्यकाल में 2009 से 2013 तक विदेश मंत्री रहने के दौरान गुप्त ईमेल सर्वर का इस्तेमाल करने के लिए खेद जता चुकी हैं. उनके इस कृत्य को राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वाला मानकर उसकी आलोचना की गयी.

एफबीआइ का शुक्रवार का ऐलान आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से कुछ ही दिन पहले अनपेक्षित घटनाक्रम के तौर पर आया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel