वाशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भरोसा जताया है कि इराकी बल एवं उनके अमेरिका नीत सहयोगी आईएसआईएस को उसकी स्वघोषित राजधानी मोसुल से खदेडने में सफल रहेंगे. शहर को आईएसआईएस के कब्जे से मुक्त कराने के लिए हजारों लडाके अभूतपूर्व आक्रमण के लिए आगे बढे हैं.
ओबामा ने कहा, ‘‘हम अमेरिका, इटली और अन्य देशों की संलिप्तता वाले गठबंधन के सहयोग से इराकी बलों को आगे बढते और मोसुल को चारों ओर से घेरते देख रहे हैं. उनका इरादा आईएसआईएल को उसके पहले बडे शहरी गढ से खदेडना है जो उसके लिए अहम संगठनात्मक एवं नेतृत्व केंद्रों में से एक है.’

