शिकागो : अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर शिकागो के ट्रंप टॉवर पर महिलाओं ने प्रदर्शन किया और कहा कि ‘‘असल पुरुष सहमति लेते हैं.” उनके खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में यह नया घटनाक्रम है.
शहर के मध्य स्थित गगनचुंबी इमारत के बाहर जमा हुई महिलाओं में से एक क्रिस्टिन मार्क्स ने कहा कि तथ्य यह है कि वह बलात्कार की संस्कृति का सामान्यीकरण कर रहे हैं और यह हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है.
रिपब्लिकन पार्टी के जॉर्ज डब्ल्यू बुश और जॉन मैक्केन को पिछले चुनावों में वोट देने वाली ब्लेयर वेस्टोवर ने कहा कि वह इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन को अपना मत देंगी। हालांकि वह कई मुद्दों पर उनसे इत्तेफाक नहीं रखती हैं.