न्यू जर्सी: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की और उन्हें महान शख्स बताया. ट्रंप ने न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महान शख्स हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो भारत, अमेरिका का बेस्ट फ्रेंड बनेगा और दोनों देशों की दोस्ती और प्रगाढ़ होगी.
उन्होंने कहा, मैं हिदुत्व का सबसे बड़ा प्रशंसक हूं.अगर मैं राष्ट्रपति बना तो भारतीय और हिंदू समुदाय व्हाइट हाउस के सच्चे दोस्त होंगे. डोनाल्ड का यह बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि प्रचार की शुरूआत में उन्होंने मुसलमानों के अमेरिका आने पर बैन लगाने की बात कह दी थी.
डोनाल्ड ट्रंप के इस कार्यक्रम की शुरूआत भारतीय रिती रिवाज से हुई. दीप प्रज्वलन के साथ ट्रंप ने भारत की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बना तो भारत, अमेरिका का बेस्ट फ्रेंड होगा. 70 वर्षीय ट्रंप भारतीय-अमेरिकियों द्वारा आयोजित एक चैरिटी इवेंट में अपनी बात रख रहे थे.
ट्रंप ने कहा कि एक साथ दोनों देशों को शानदार भविष्य होगा.इस कार्यक्रम में ट्रंप ने भारत के आर्थिक विकास के गति की भी चर्चा करते हुए कहा कि हमें भारत से सीखना होगा कि कैसे आर्थिक विकास के आकड़े में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और हम रूके हुए हैं. भारत की आतंकवाद के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम पर भी ट्रंप ने समर्थन जताते हुए कहा ‘हम इस बात की तारीफ करते हैं कि भारत इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के साथ है. भारत मुंबई धमाकों समेत आतंकवाद की क्रूरता देख चुका है.
अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड अपने कई बयानों के कारण विवाद में है. उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ बयान देकर खूब सुर्खियां बटोरी इसके अलावा हाल में ही एक टेप लीक हुआ जिसमें महिलाओं के खिलाफ की गयी टिप्पणी सामने आयी. ट्रंप को इस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी पड़ी. अब कई महिलाएं सामने आ रही है जो ट्रंप पर गंभीर आरोप लगा रही है. ट्रंप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि इन बयानों मे उतनी ही सच्चाई है जितनी परियों की कहानी में होती है.