28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्‍ट्रपति चुने गए तो ‘खतरनाक” साबित होंगे ट्रम्प : मानवाधिकार प्रमुख

जिनीवा : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने चेतावनी दी कि डोनाल्ड ट्रम्प के बयान यह दिखाते हैं कि यदि वह अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाते हैं तो ‘‘खतरनाक” हस्ती के रुप में उभरेंगे. जिनीवा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार उच्चायुक्त जैद रा’द अल हुसैन ने कहा कि ‘‘किसी […]

जिनीवा : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने चेतावनी दी कि डोनाल्ड ट्रम्प के बयान यह दिखाते हैं कि यदि वह अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाते हैं तो ‘‘खतरनाक” हस्ती के रुप में उभरेंगे.

जिनीवा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार उच्चायुक्त जैद रा’द अल हुसैन ने कहा कि ‘‘किसी राजनीतिक चुनाव में हस्तक्षेप करने में उनकी कोई दिलचस्पी या मंशा नहीं है.” उन्होंने कहा, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की ‘‘परेशान” और ‘‘चिंतित” करने वाली टिप्पणियों के बाद चेतावनी देना उचित ही है.
जैद ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रम्प ने अभी तक जो कुछ भी कहा है, और यदि उनमे बदलाव नहीं होता है, तो ऐसे वह चुने जाने पर अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से खतरनाक साबित होंगे.” वह पूछताछ करने की उन तरीकों को वापस लाने संबंधी ट्रम्प के बयानों का हवाला दे रहे थे, जिन्हें कानून विशेषज्ञ प्रताडना की श्रेणी में रखते हैं.
उन्होंने कहा, और ‘‘संवेदनशील समुदायों” जैसे मुसलमानों, आव्रजकों और अल्पसंख्यकों को ट्रम्प का हमला ‘‘दिखाता है कि उनसे उनका मानवाधिकार छीन सकता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें