12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ष 2005 के एक वीडियो टेप में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते दिखे डोनाल्‍ड ट्रंप

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार मुहिम को वर्ष 2005 का उनका एक ऐसा वीडियो टेप सामने आने से बड़ा झटका लगा है जिसमें वह महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करते दिखाई दे रहे हैं और इसके कारण ट्रंप को लोगों से माफी मांगनी पडी. ‘वॉशिंगटन […]

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार मुहिम को वर्ष 2005 का उनका एक ऐसा वीडियो टेप सामने आने से बड़ा झटका लगा है जिसमें वह महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करते दिखाई दे रहे हैं और इसके कारण ट्रंप को लोगों से माफी मांगनी पडी. ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के पास मौजूद वीडियो में ट्रंप रेडियो एवं टीवी प्रस्तोता बिली बुश के साथ बातचीत के दौरान महिलाओं के बारे में, बिना सहमति के महिलाओं को छूने और उनके साथ यौन संबंध बनाने के बारे में बेहद अश्लील टिप्पणियां करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी बात माइक्रोफोन पर आ गई. इन टिप्पणियों पर मचे बवाल के बाद ट्रंप ने कहा, ‘यह लॉकर रूम में किया गया मजाक था. यह एक निजी बातचीत थी जो कई वर्ष पहले हुई थी. बिल क्लिंटन ने गोल्फ कोर्स में मेरी बातों से भी कहीं अधिक बुरी बातें कहीं थीं.’ ट्रंप ने दुर्लभ माफी मांगते हुए कहा, ‘यदि इससे कोई अपमानित हुआ है, तो मैं माफी मांगता हूं.’

हिलेरी ने साधा निशाना, अपनी पार्टी के लोग भी नाराज

राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने इन टिप्पणियों को लेकर ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह शर्मनाक है. हम ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति नहीं बनने दे सकते.’ उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार टिम केन ने कहा, ‘इस प्रकार का व्यवहार घृणास्पद है. यह सुनकर मुझे घिन्न आती है.’ हालात यह हैं कि खुद ट्रंप की पार्टी के लोगों ने भी उनकी माफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.

विपक्षियों ने क्‍या दी प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के पूर्व दावेदार जेब बुश ने कहा, ‘दो अनमोल लड़कियों का दादा होने के नाते, मुझे लगता है कि महिलाओं को अपमानित करने वाली डोनाल्ड ट्रंप की इन निंदनीय टिप्पणियों के लिए कोई माफी नहीं हो सकती.’ प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रयान ने एक बयान में कहा कि महिलाओं के बारे में ट्रंप की 2005 की टिप्पणियों से उन्हें ‘घृणा’ हो रही है. ‘महिलाओं को एक चीज या देह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, वे आगे बढाए जाने एवं सम्मान के योग्य हैं.’ ट्रंप की पार्टी के प्रमुख रींसे प्रीबस ने कहा, ‘किसी भी महिला के बारे में इन शब्दों में या इस प्रकार से बात नहीं की जा सकती. कभी नहीं.’

रविवार की रैली में भाग नहीं लेंगे ट्रंप

रयान और ट्रंप रविवार रात को विस्कॉन्सिन में एक चुनावी रैली में भाग लेने वाले थे लेकिन अब ट्रंप इस रैली में भाग नहीं लेंगे और उनकी जगह रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस इसमें शामिल होंगे. राष्ट्रपति पद के चुनाव में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की रविवार को दूसरी बहस होनी है. ऐसे समय में इस वीडियो के सामने से ट्रंप की प्रचार मुहिम को गहरा झटका लग सकता है. इस बीच सीनेटर जॉन मैकेन ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप की इन अपमानजनक टिप्पणियों को किसी भी तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता.’ उन्होंने कहा, ‘किसी भी महिला के साथ ऐसा अनुचित व्यवहार नहीं होना चाहिए. इस आचरण के लिए केवल वह जिम्मेदार हैं और केवल उन्हें ही इसका परिणाम भुगतना चाहिए.’

सीनेटरों केली आयोटे, रिचर्ड बर और पैट टूमी ने भी इन टिप्पणियों की निंदा की. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता इस अवसर को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी की ‘नेशनल विमेंस वोट डायरेक्टर’ एवं भारतीय अमेरिकी मिनी टिम्माराजू ने प्रचार मुहिम के समर्थकों को ईमेल लिखकर उनसे प्रचार के लिए चंदा देने की अपील की ताकि ट्रंप को नवंबर में चुनाव जीतने से रोका जा सके. उन्होंने कहा, ‘आम चुनावों में संभावित पहली महिला राष्ट्रपति और उस व्यक्ति के बीच चयन करना है जो ऐसी बातें कहता है. आपको को घृणा महूसस हो रही है, उसके लिए कुछ कीजिए.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel