10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी डाक सेवा ने दिवाली पर डाक टिकट जारी किया

न्यूयॉर्क : अमेरिकी डाक सेवाओं द्वारा यहां दिवाली पर डाक टिकट जारी किया गया. भारतीय अमेरिकियों और प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों के सात वर्षों के सतत प्रयासों के बाद प्रकाश के इस त्यौहार के उपलक्ष्य में यह मुमकिन हो सका. भारतीय वाणिज्य दूतावास में कल एक समारोह के दौरान इस डाक टिकट का अनावरण किया गया. […]

न्यूयॉर्क : अमेरिकी डाक सेवाओं द्वारा यहां दिवाली पर डाक टिकट जारी किया गया. भारतीय अमेरिकियों और प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों के सात वर्षों के सतत प्रयासों के बाद प्रकाश के इस त्यौहार के उपलक्ष्य में यह मुमकिन हो सका. भारतीय वाणिज्य दूतावास में कल एक समारोह के दौरान इस डाक टिकट का अनावरण किया गया. अमेरिकी डाक सेवा (यूएसपीएस) ने ‘दिवाली फॉरएवर’ डाक टिकट जारी कर हिन्दुओं का यह त्यौहार मनाया. सुनहरे पृष्ठभूमि में जलते पारंपरिक दीपक को स्थान दिया गया है.

साथ ही इसके नीचे अंकित है ‘फॉरएवर यूएसए 2016.’ कार्यक्रम में वाणिज्य महादूत रीवा गांगुली दास, सांसद कैरोलिन मालोनी, दिवाली टिकट परियोजना अध्यक्ष रंजू बत्रा, यूएसपीएस उपाध्यक्ष :मेल एंटरी एंड पेमेंट टेक्नोलॉजी: पृथा मेहरा, संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी और प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी वकील रवि बत्रा शामिल हुए.

मालोनी ने कहा, ‘कई वर्षों की कठिन मेहनत और हिमायत के बाद आखिरकार प्रकाश की जीत हुई. आज दिवाली के उपलक्ष्य में बहु-प्रतीक्षित स्मारक डाक टिकट जारी किया गया और अब यह त्यौहार क्रिसमस, क्वांजा, हानुका और ईद जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक जैसे प्रमुख त्यौहारों की श्रेणी में शामिल हो गया है.’ मेहरा ने कहा कि डाक सेवा दिवाली के उपलक्ष्य में फॉरेवर डाक टिकट जारी कर गौरवांवित महसूस कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें