होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, ट्रेनों में बुकिंग की रफ्तार बढ़ती जा रही है. वैसे पूर्व के वर्षो में देखा गया है कि बिहार जाने वाली गाड़ियों में काफी पहले ही वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती थी. अपने देश जाने वाले दो-ढाई महीने पूर्व ही ट्रेनों में आरक्षण करवा लेते थे. लेकिन फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है. फरवरी के पहले हफ्ते में भी काफी सीटें खाली हैं. हालांकि जिस गति से बुकिंग जारी है, कई ट्रेनों में कुछ ही दिनों में वेटिंग की स्थिति बन जायेगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस की सभी क्लास में आसानी से सीटें उपलब्ध हैं. मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन में भी कुछ सीटें हैं. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, मौर्या, वनांचल एक्सप्रेस में बहुत कम सीटें बची हुई हैं. आप समय रहते यदि आरक्षण नहीं करवाते हैं, तो संभव है आने वाले दिनों में आपको परेशानी का सामना करना पड़े.
क्या है आरक्षण का हाल
धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस (13329)
12 मार्च को एसी टू में 22, एसी थ्री में 28 व स्लीपर में 266 सीट, 13 मार्च को एसी टू में 19, एसी थ्री में 32 व स्लीपर में 239 सीट, 14 मार्च को एसी टू में 15 सीट, एसी थ्री में चार सीट व स्लीपर में 186 सीट, 15 मार्च को एसी टू में आरएसी तीन, एसी थ्री में वेटिंग पांच व स्लीपर में 160 सीट उपलब्ध तथा 16 मार्च को एसी टू में 20 सीट, एसी थ्री में 30 सीट व स्लीपर में 266 सीट उपलब्ध हैं.
धनबाद-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18622)
12 मार्च को एसी टू में दो, एसी थ्री में दो एवं स्लीपर क्लास में तीन सीट उपलब्ध, 13 मार्च को एसी टू में तीन वेटिंग, एसी थ्री में दो वेटिंग और स्लीपर में 10 सीट उपलब्ध, 14 मार्च को एसी टू में दो सीट, एसी थ्री में दो वेटिंग व स्लीपर में 29 सीट, 15 मार्च को एसी टू में दो सीट, एसी थ्री में दो सीट व स्लीपर में पांच सीट तथा 16 मार्च को एसी टू में दो, एसी थ्री में तीन तथा स्लीपर में 23 सीटें उपलब्ध हैं.
धनबाद से भागलपुर, रांची-भागलपुर एक्सप्रेस (18603)
13 मार्च को एसी वन में कोई सीट नहीं, एसी टू में कोई सीट नहीं, एसी थ्री में 35 सीट उपलब्ध व स्लीपर में 169 सीट उपलब्ध. 15 मार्च को एसी वन में कोई सीट नहीं, एसी टू में कोई सीट नहीं, एसी थ्री में तीन सीट उपलब्ध व स्लीपर में 139 सीट उपलब्ध है.
धनबाद-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस (13403)
13 मार्च को एसी वन में 87 सीट उपलब्ध व एसी थ्री में 213 सीट उपलब्ध, 14 मार्च को एसी वन में 68 सीट व एसी थ्री में 181 सीट उपलब्ध, 15 मार्च को एसी वन में 48 सीट उपलब्ध व एसी थ्री में 192 सीट उपलब्ध तथा 16 मार्च को एसी वन में 37 सीटें व एसी थ्री में 223 सीटें उपलब्ध हैं.
धनबाद-मुजफ्फरपुर मौर्या एक्सप्रेस (15027)
12 मार्च को एसी टू में चार, एसी थ्री में पांच व स्लीपर में चार सीट, 13 मार्च को एसी टू में चार, एसी थ्री में एक वेटिंग व स्लीपर क्लास में 17 उपलब्ध, 14 मार्च को एसी टू में चार वेटिंग, एसी थ्री में सात वेटिंग व स्लीपर में 12 वेटिंग, 15 मार्च को एसी टू में सात वेटिंग, एसी थ्री में सात वेटिंग व स्लीपर में 26 वेटिंग तथा 16 मार्च को एसी टू में पांच उपलब्ध, एसी थ्री में एक वेटिंग व स्लीपर में 266 सीटें उपलब्ध हैं.
नयी दिल्ली से धनबाद, नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी (12313)
12 मार्च को एसी वन में एक सीट उपलब्ध, एसी टू में दो सीट उपलब्ध व एसी थ्री में दो वेटिंग, 13 मार्च को एसी वन में दो सीट उपलब्ध, एसी टू में एक वेटिंग व एसी थ्री में एक सीट उपलब्ध, 14 मार्च को एसी वन में एक वेटिंग, एसी टू में एक सीट उपलब्ध व एसी थ्री में छह वेटिंग, 15 मार्च को एसी वन में दो वेटिंग, एसी टू में एक वेटिंग व एसी थ्री में पांच वेटिंग तथा 16 मार्च को एसी वन में एक वेटिंग, एसी टू में दो वेटिंग व एसी थ्री में चार वेटिंग है.
कोलकाता-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12301)
12 मार्च को एसी वन में दो सीट उपलब्ध, एसी टू में एक सीट उपलब्ध, एसी थ्री में तीन वेटिंग, 13 मार्च को एसी वन में एक सीट उपलब्ध, एसी टू में एक उपलब्ध व एसी थ्री में एक उपलब्ध, 14 मार्च को एसी वन में एक वेटिंग, एसी टू में एक वेटिंग व एसी थ्री में नौ वेटिंग तथा 15 मार्च को एसी वन में एक वेटिंग, एसी टू में नौ वेटिंग तथा एसी थ्री में नौ वेटिंग है.
धनबाद-मुंबई मुंबई मेल (12321)
12 मार्च को एसी वन में एक वेटिंग, एसी टू में पांच वेटिंग, एसी थ्री में पांच वेटिंग व स्लीपर में नौ वेटिंग, 13 मार्च को एसी वन में एक वेटिंग, एसी टू में सात वेटिंग, एसी थ्री में चार वेटिंग व स्लीपर में वेटिंग, 14 मार्च को एसी वन में तीन वेटिंग, एसी टू में तीन वेटिंग, एसी थ्री में नौ वेटिंग तथा स्लीपर में एक वेटिंग एवं 15 मार्च को एसी वन में एक वेटिंग, एसी टू में तीन वेटिंग, एसी थ्री में 17 वेटिंग तथा स्लीपर में 61 वेटिंग है.