बेरत : सीरिया के ज्यादातर सरकारी नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आज हुये कई बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गये. सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार बम विस्फोट सरकार के नियंत्रण वाले टारटस, होम्स के अलावा हसाकेह में भी हुए. सरकारी मीडिया ने बताया कि टारटस शहर के बाहर दोहरे बम विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 45 घायल हो गये. टारटस, राष्ट्रपति बशर-अल-असद की सरकार का गढ है. सरकार द्वारा संचालित टेलीविजन ने बताया, ‘अर्जुना पुल पर आतंकवादियों ने दो बम विस्फोट किये.
पहला विस्फोट एक कार में हुआ और दूसरा विस्फोट एक आत्मघाती हमलावर ने उस समय किया जब लोग घायलों को मदद करने के लिए इकट्ठा हुये.’ सरकारी मीडिया ने देश के उत्तर पूर्व में हसाकेह में पांच लोगों के मारे जाने की खबर दी है. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि कुर्द असायेश सुरक्षा बलों से संबंधित एक जांच चौकी पर बम विस्फोट किया गया.
सरकारी मीडिया ने होम्स शहर में अल-जहरा के प्रवेश द्वार पर एक कार में बम विस्फोट होने की खबर दी है. इसने बताया कि बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गये. सरकारी मीडिया ने राजधानी दमिश्क के पश्चिम में एक सडक पर एक अन्य बम विस्फोट होने की खबर दी लेकिन इसमें मरने वालों की संख्या नहीं बतायी.