20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राह्मदाग बुगती को वापस लाने की कोशिश में पाक, बलूच नेताओं ने पाक को बताया आतंक की धरती

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी अधिकारियों ने बलूच अलगाववादी नेता और नवाज अकबर खान बुगती के पोता ब्राह्मदाग बुगती को वापस लाने के लिए प्रयास तेज करने का निर्णय किया है जो अभी स्व-निर्वासन के तहत स्विट्जरलैंड में हैं. ह्मदाग के दादा अकबर बुगती वर्ष 2006 में बलूचिस्तान में एक सैन्य अभियान के दौरान मारे गये थे, […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी अधिकारियों ने बलूच अलगाववादी नेता और नवाज अकबर खान बुगती के पोता ब्राह्मदाग बुगती को वापस लाने के लिए प्रयास तेज करने का निर्णय किया है जो अभी स्व-निर्वासन के तहत स्विट्जरलैंड में हैं. ह्मदाग के दादा अकबर बुगती वर्ष 2006 में बलूचिस्तान में एक सैन्य अभियान के दौरान मारे गये थे, जिससे आक्रोशित होकर कुछ बलूच युवाओं ने हथियार उठा लिया था.

बलूच नेता मेहरान मर्री ने पाक के प्रयासों पर निशाना साधते हुए उसे आतंक की धरती बताते हुए उन्होंने कहा, पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा झूठ कहता आया है. उसने बलूच में मानवाधिकार के उल्लंघन और अत्याचार की कभी सही जानकारी नहीं दी. अगर रेड कॉर्नर नोटिस जारी होना है तो आतंकी हाफिज सईद, परवेज मुशर्रफ, नवाज शऱीफ और राहिल शरीफ जैसे लोगों के खिलाफ होनी चाहिए. पाकिस्तान वहां की आवाज को दबाना चाहता है. इंटरपोल पर हमें भरोसा है वह एक ऐसी संस्था है जो अत्याचार का साथ नहीं देगी.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार बलूचिस्तान के पुलिस विभाग ने इंटरपोल के रेड कार्नर नोटिस संबंधी जरूरतों और ब्राह्मदाग के पहचान संबंधी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के वास्ते गृह मंत्रालय से संपर्क किया है. जरूरीकागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद पाकिस्तान ब्राह्मदाग के प्रत्यर्पण के लिए उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने के लिए औपचारिक तौर पर इंटरपोल से संपर्क करेगा. रेड नोटिस की स्थिति में सदस्य देश संदिग्धों पर मुकदमा चलाने या उन्हें सजा देने के लिए वांछित बताते हैं.
बलूचिस्तान पुलिस द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रारंभिक पहचान विवरणों के अनुसार बलूच रिपब्लिकन पार्टी के 33 वर्षीय प्रमुख अपने निकट के लोगों में ‘साहेब’ के नाम से जाने जाते हैं. ब्राह्मदाग ने बलूचिस्तान के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया बयान की सराहना की है. बलूचिस्तान पुलिस के अनुसार ब्राह्मदाग की दो पत्नियां हैं – लैला बीबी और शुली बीबी और चार बच्चे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें