मॉस्को : रूस ने कहा कि उसके जंगी जहाजों ने सीरिया में जिहादी समूहों पर बमबारी करने के लिए पहली बार ईरानी वायुसेना स्टेशन से उडान उभरी. यह लडाई तहस नहस हो चुके अलेप्पो शहर पर नियंत्रण के लिए हो रही है. अमेरिका ने कहा कि रुस का यह कदम सीरियाई संकट को और मुश्किल बना देगा. मॉस्को में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लंबी दूरी के जंगी विमानों ने पश्चिमी ईरान के हमेदन वायु सेना स्टेशन से उडान भरी और उसने अलेप्पो, दयर अज जोर और इदलिब प्रांतों में इस्लामिक स्टेट और जभत अल-नुसरा आतंकी समूहों के खिलाफ हवाई हमले किए.
मॉस्को ने कहा कि हमलों में जिहादियों के हथियार डिपो और कमांड केंद्रों सहित कई निशानों को तबाह कर दिया गया. इन हमलों में बडी संख्या में लडाके मारे गए हैं. वहीं, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि अलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में रूसी और सीरियाई विमानों की बमबारी में 23 नागरिक मारे गए हैं. इसने कहा है कि विद्रोहियों द्वारा की गई गोलाबारी से सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों में भी नौ नागरिक मारे गए हैं.
ईरान से हवाई हमले करना उस बमबारी अभियान में एक बडा बदलाव है जिसे मॉस्को ने सितंबर में सीरियाई नेता बशर अल असद के समर्थन में शुरू किया था. अब तक मॉस्को सीरिया और रूस में अपने वायु सेना स्टेशनों से हवाई हमले करता था. ईरान और रूस सीरिया की असद सरकार के धुर समर्थक हैं.