10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय सुरक्षा पर ट्रंप की टिप्पणियों से जाता है गलत संदेश : हिलेरी

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वन्द्वी तथा रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में की जाने वाली बातों को ‘हैरान करने वाली’ बताते हुए आश्वासन दिया कि वह एक ऐसी राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति लाएंगी, जिसपर अमेरिका गर्व कर […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वन्द्वी तथा रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में की जाने वाली बातों को ‘हैरान करने वाली’ बताते हुए आश्वासन दिया कि वह एक ऐसी राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति लाएंगी, जिसपर अमेरिका गर्व कर सकेगा. हिलेरी ने पेन्सिल्वानिया में एक चुनावी रैली में कहा, ‘जब मैं डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में बात करने की कोशिश करते देखती हूं तो यह मुझे बेहद हैरान कर देता है. यह ऐसा नहीं है कि जो बाइडेन यह बात कह रहे हों, ऐसा भी नहीं है कि उन्हें पता नहीं है कि वह क्या बोल रहे हैं. यह इससे भी बुरा है. लेकिन जो बात वह अक्सर कहते हैं, उससे हमें तकलीफ होती है. इससे दुनिया में दोस्तों और दुश्मनों को एक सा गलत संदेश जाता है.’

हिलेरी ने कहा, ‘हम एक जटिल विश्व में रह रहे हैं. एक ऐसी दुनिया, जहां हमें स्थिरता चाहिए. वहां हमें इस बात की वास्तविक समझ होनी चाहिए कि जहां हम पहुंचना चाहते हैं, हमें वहां कैसे पहुंचना है, कैसे लोगों की मदद करनी है और कैसे अपने देश को सुरक्षित रखना है. लेकिन हमें यह सब एक तरह के बडप्पन के साथ करना है. हमें यह सब एक तरह के विश्वास के साथ करना है, जो वाकई अमेरिका को सर्वश्रेष्ठ बनाता है.’

उन्होंने कहा, ‘कई बार मैं ट्रंप को यह कहते हुए सुनती हूं कि कैसे हमें हर समय डरे रहना चाहिए. फिर मैं कुछ मिनट ओलंपिक खेल देखती हूं. मुझे लगता है कि जब आप बाहर निकलकर प्रतिस्पर्धा करते हैं तो हर कोई नहीं जीत सकता लेकिन आपको अपना सर्वश्रेष्ठ करना होता है.’ हिलेरी ने कहा कि यदि वह चुनी जाती हैं तो उनका प्रशासन ऐसी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति और विदेश नीति लाएगा जिसपर अमेरिका गर्व कर सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें