27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी के बलूचिस्तान वाले बयान पर पाक ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब स्वतंत्रता दिवस के भाषण में लाल किले से पाकिस्तान के बलूचिस्तान का जिक्र किया तो पाकिस्तान बौखला गया है. उसके बाद उसे कुछ नहीं सुझा तो उसने भारत को बड़े देश की तरह मर्यादित बयान देने की सलाह दे डाली. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने अभी भी कश्‍मीर […]

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब स्वतंत्रता दिवस के भाषण में लाल किले से पाकिस्तान के बलूचिस्तान का जिक्र किया तो पाकिस्तान बौखला गया है. उसके बाद उसे कुछ नहीं सुझा तो उसने भारत को बड़े देश की तरह मर्यादित बयान देने की सलाह दे डाली. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने अभी भी कश्‍मीर का राग अलापना बंद नहीं किया है. पाकिस्तान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का उल्लेख जम्मू कश्मीर में सामने आने वाली ‘भयानक त्रासदी’ से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है.

मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का उल्लेख किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज ने दावा किया कि इससे पाकिस्तान की यह दलील साबित होती है कि भारत प्रांत में कथित तौर पर ‘आतंकवाद को भडकाता’ रहा है.

अजीज ने यह भी कहा कि बलूचिस्तान की स्थिति की तुलना कश्मीर से नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में पिछले पांच हफ्तों से चल रही भयानक त्रासदी से सिर्फ ध्यान भटकाना चाहते हैं. विदेश कार्यालय ने अजीज के हवाले से जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के अभिन्न हिस्सा बलूचिस्तान का उल्लेख ‘पाकिस्तान की इस दलील को साबित करता है कि भारत अपनी मुख्य गुप्तचर एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के जरिए बलूचिस्तान में आतंकवाद को भडकाता रहा है.’

अजीज की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आज अपने भाषण में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का उल्लेख किये जाने के बाद आई है. मोदी ने कहा, ‘लाल किले की प्राचीर से मैं कुछ लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. बलूचिस्तान, गिलगित और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की जनता का. जिस तरह से उन्होंने हाल ही में मुझे शुक्रिया अदा किया, उसके लिए, मेरे प्रति आभार जताने के लिए, तहेदिल से मुझे शुक्रिया अदा करने के उनके तरीके के लिए और अपना सद्भाव मुझ तक पहुंचाने के लिए.’

यह पहली बार है कि स्वतंत्रता दिवस के भाषण में किसी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के नियंत्रण वाले अशांत क्षेत्रों का उल्लेख किया है. अजीज ने कहा कि भारत एक विशाल देश है, ‘वास्तव में यह दुनिया में दूसरा सबसे बडा राष्ट्र है और इसे स्वीकार किया जाना चाहिए लेकिन एक बडा देश स्वत: ही एक महान देश नहीं बन जाता, विशेष तौर पर तब जब यह अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे बेकसूर नागरिकों के खिलाफ ऐसे निर्मम बल प्रयोग करे या जब यह 100 से अधिक युवकों की आंखों की रोशनी छीनने के लिए जानबूझ कर पैलेट गन का इस्तेमाल करे.’

उन्होंने कहा कि भारत को यह स्वीकार करना चाहिए कि कश्मीर के मूल मुद्दे का हल गोलियों से नहीं हो सकता और इसे भारत और पाकिस्तान के बीच गंभीर वार्ताओं के जरिए एक राजनीतिक हल की जरुरत है. इससे पहले, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्ला जेहरी ने प्रधानमंत्री मोदी के इस कथन को खारिज कर दिया था कि उनके प्रांत में दमन हो रहा है. जेहरी ने साथ ही भारत पर वहां संकट पैदा करने का आरोप लगाया.

कल पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक समारोह को संबोधित करते हुए जेहरी ने कहा कि बलूचिस्तान और कश्मीर के बीच कोई तुलना नहीं है. जेहरी ने यह टिप्पणी तब की जब गत सप्ताह मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर आहूत एक सर्वदलीय बैठक में कहा था कि ‘हमारे पडोसी देश द्वारा’ बलूचिस्तान और इसके अवैध कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के इलाकों में किए जा रहे अत्याचारों का खुलासा करने का समय आ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें