27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PoK : बलूच नेता ने कहा, चीनी कंपनियों का दबदबा कायम कराना चाहती है पाक आर्मी, VIDEO

पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान आर्मी द्वरा मानवाधिकार उल्लंघन बदस्तूर जारी है. आज बलूच नेता ने मीडिया से बात करते हुए पीओके में पाक सैनिकों द्वारा आम आदमी के ऊपर ढाये गये जुल्मों की दास्तान बयान की. उन्होंने नवाज शरीफ सरकार के मंशा के खिलाफ सवाल उठाया. बलूच रिपब्लकिन पार्टी के नेता बरहुमदाग बुगती ने […]

पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान आर्मी द्वरा मानवाधिकार उल्लंघन बदस्तूर जारी है. आज बलूच नेता ने मीडिया से बात करते हुए पीओके में पाक सैनिकों द्वारा आम आदमी के ऊपर ढाये गये जुल्मों की दास्तान बयान की. उन्होंने नवाज शरीफ सरकार के मंशा के खिलाफ सवाल उठाया. बलूच रिपब्लकिन पार्टी के नेता बरहुमदाग बुगती ने कहा कि पाक आर्मी धीरे -धीरे चीनी कंपनियों का दबदबा बलूचिस्तान में कराना चाहती है.
बलूच रिपब्लिकन पार्टी के संस्थापक प्रमुख बरहुमदाग बुगती ने कहा कि जो लोग विरोध करते हैं, उन्हें प्रताड़ित किया जाता है, जिससे वह बलूचिस्तान से विस्थापन कर जाते हैं.पाकिस्तानी सेना का यह अभियान पिछले कई सालों से तेज होता जा रहा है . उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का पूरा ध्यान डेरा बुगती और ग्वादर पर है जहां पर उन्होंने आर्मी कैंट स्थापित किए हैं ताकि जनता के विरोध को दबा सकें. रिपब्लिकन पार्टी के नेता ने कहा कि हर सप्ताह कोई न कोई रहस्यमयी तरीके से लापता हो जाता है या अगवा कर लिया जाता है. पाकिस्तानी आर्मी के जुल्मों का बयां करते हुए बलूच लीडर ने कहा कि पहले वे लोगों को अगवा करते थे, प्रताड़ित करते थे और छोड़ देते थे। अब वे अगवा कर प्रताड़ित करते हैं शव फेक जाते हैं
उधर यूरोपियन यूनियन व एनएचआरसी में बलूच प्रतिनिधी मेहरान मरी ने कहा कि बलूचिस्तान में इतनी चिंताजनक स्थिति पहले कभी नहीं थी. बलूचिस्तान में सेना का अभियान रोक-टोक जारी है. जबसे नवाज शरीफ की सरकार सत्ता में आई है, सेना ने बलूचिस्तान में गतिविधियां बढ़ा दीं हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें