15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rio Olympic 2016 : सानिया-बोपन्ना की जोड़ी मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में

रियो डि जिनेरियो : भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोडी आस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर और जान पीयर्स को सीधे सेटों में हराकर रियो ओलंपिक मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद माने जा रहे सानिया और रोहन ने पहले दौर का मुकाबला 73 मिनट […]

रियो डि जिनेरियो : भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोडी आस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर और जान पीयर्स को सीधे सेटों में हराकर रियो ओलंपिक मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद माने जा रहे सानिया और रोहन ने पहले दौर का मुकाबला 73 मिनट में 7.5, 6.4 से जीता. चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोडी को जमने में समय लगा लेकिन लय हासिल करने के बाद उसने मुडकर नहीं देखा. दुनिया की नंबर एक महिला युगल खिलाडी सानिया ने जीत के बाद कहा, ‘ओलंपिक में पदक जीतना बेहतरीन होगा क्योंकि मैने अभी तक नहीं जीता है. हमारे लिये यह सबसे बडी उपलब्धि होगी. हम इसके लिये पूरा प्रयास करेंगे.’

टेनिस सेंटर पर सर्द हवाओं के बीच भारी संख्या में भारतीय समर्थक यहां मैच देखने के लिये जुटे थे. रफेल नडाल और मार्क लोपेज के पुरुष युगल सेमीफाइनल मैच के दो घंटे से अधिक खिंच जाने के कारण यह मैच विलंब से शुरू हुआ. दर्शकों में लिएंडर पेस, खेलमंत्री विजय गोयल और साइ महानिदेशक इंजेती श्रीनिवास शामिल थे. पहले सेट में दोनों टीमों ने नौवें गेम तक कोई अंक नहीं गंवाया. इसके बाद पीयर्स की सर्विस टूटी और भारतीय जोडी ने 5.4 से बढत बना ली. अगले गेम में हालांकि भारतीयों ने बढत खो दी और स्कोर 5.5 हो गया.

सेट हाथ से निकलने से पहले भारतीयों ने विरोधी की सहज गलती का फायदा उठाकर लगातार चार अंक बनाये और स्टोसुर की सर्विस तोडकर 36 मिनट में पहला सेट जीत लिया. दूसरे सेट में आस्ट्रेलियाई जोडी दबाव में दिखी और पीयर्स के डबलफाल्ड से भारतीयों ने 3.2 की बढत बना ली. दर्शक दीर्घा से ‘कम आन इंडिया’ का शोर भी तेज होने लगा था. सानिया और रोहन ने बढत 4.2 की कर ली और दसवें गेम में तीन ऐस लगाकर बोपन्ना ने मैच का फैसला कर दिया. उसने अपने पर से दबाव हटाने का श्रेय सानिया को देते हुए कहा, ‘मुझे मजबूती से खेलना ही था. हवाओं से मुझे परेशानी हुई और जमने में समय लगा.’

उसने कहा, ‘मैं बेहतर महसूस कर रहा था क्यांेकि उसके साथ मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाता हूं. हमने विरोधी टीम पर काफी दबाव बनाया. पहले सेट में उतना अच्छा नहीं खेल सके लेकिन दूसरे सेट में धैर्य बनाये रखते हुए मैने सानिया की सर्विस पर आक्रामक प्रदर्शन किया.’ क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोडी का सामना ब्रिटेन के गैर वरीय एंडी मर्रे और हीथर वाटसन की जोडी से होगा जिन्होंने स्पेन के डेविड फेरर और कार्लो सुआरेज नवारो को 6.3, 6.3 से हराया.

बोपन्ना ने कहा, ‘एंडी सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से है और कोर्ट को बखूबी कवर करता है. हमें अपने खेल पर फोकस करना होगा.’ चार साल पहले लंदन में सानिया और लिएंडर पेस मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे. रियो में महिला और पुरुष एकल युगल में भारतीय चुनौती पहले ही दौर में खत्म हो गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel