19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रियो ओलंपिक (पुरुष हॉकी) : जर्मनी ने भारत को 2-1 से हराया

रियो डि जिनेरियो : आखिरी मिनटों में गोल गंवाने की आदत भारतीय हॉकी टीम पर एक बार फिर भारी पड़ी और रियो ओलंपिक में पूल बी के रोमांचक मैच में दो बार की ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी ने आखिरी सीटी बजने से ठीक पहले गोल करके उसे 2-1 से हरा दिया. भारतीय हॉकीप्रेमियों के लिये यह […]

रियो डि जिनेरियो : आखिरी मिनटों में गोल गंवाने की आदत भारतीय हॉकी टीम पर एक बार फिर भारी पड़ी और रियो ओलंपिक में पूल बी के रोमांचक मैच में दो बार की ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी ने आखिरी सीटी बजने से ठीक पहले गोल करके उसे 2-1 से हरा दिया.

भारतीय हॉकीप्रेमियों के लिये यह हार दिल तोड़ने वाली रही क्योंकि मैच में अधिकांश समय भारत का पलड़ा भारी रहा और निर्धारित समय से 3.1 सेकंड पहले जर्मनी ने विजयी गोल दागा. आखिरी दो मिनट में जर्मन खिलाडियों ने जमकर हमले बोले. भारतीय डिफेंस एक बार फिर आखिरी पलों में बिखर गया और क्रिस्टोफर रुर ने विजयी गोल दागकर भारतीयों को स्तब्ध कर दिया.

इससे पहले जर्मनी ने निकलस वेलेन (18वां मिनट) के गोल के दम पर बढ़त बनाई. भारत के लिये बराबरी का गोल रुपिंदर पाल सिंह ने 23वें मिनट में तीसरे पेनल्टी कार्नर पर किया. इस जीत से जर्मनी का ओलंपिक में 1996 के बाद से भारत के खिलाफ जीत का रिकार्ड बरकरार रहा. भारत ने आखिरी बार अटलांटा ओलंपिक में जर्मनी को 3-0 से हराया था. हार के बावजूद भारतीय अपने प्रदर्शन पर गर्व कर सकते हैं. भारत ने लंदन में चैम्पियंस ट्राफी में जर्मनी को 3-3 से ड्रा पर रोका लेकिन ओलंपिक से ठीक पहले वालेंशिया में 0-4 से हार गई थी.

पहले क्वार्टर में भारत का पलडा भारी रहा और जर्मन टीम भारी दबाव में दिखी लेकिन उसके डिफेंडरों ने कोई गोल नहीं होने दिया. भारत को 11वें मिनट में गोल करने का पहला मौका मिला जब आकाशदीप सिंह के पास पर निकिन थिमैया का बैकहैंड शाट जर्मन गोल के सामने मुस्तैद निकोलस जकोबी ने बचा दिया.

पहले क्वार्टर में गोल नहीं होने के बाद दूसरे क्वार्टर में जर्मन टीम ने 18वें मिनट में खाता खोला जब निकलस वेलेन ने भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश को छकाकर गेंद गोल के भीतर डाली. इस मैच के लिये भारत के कप्तान एस वी सुनील ने काफी मेहनत करके पेनल्टी कार्नर बनाया. रुपिंदर ने दमदार फ्लिक पर गोल करके भारत को बराबरी दिलाई. जकोबी ने शानदार प्रदर्शन नहीं किया होता तो भारत तीन या चार गोल और कर लेता. दूसरे क्वार्टर में उसने निकिन का गोल बचाया और फिर रुपिंदर को दूसरे पेनल्टी कार्नर पर गोल नहीं करने दिया. उसने चिंग्लेनसाना सिंह और निकिन के गोल रोके.

जर्मन टीम को 47वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन कप्तान मौरित्ज फुएर्त्से गोल नहीं कर सके. ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम जर्मनी को ड्रा पर रोक देगी लेकिन रुर ने सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया. भारत को कल अर्जेंटीना से खेलना है. जर्मनी दोनों मैच जीतकर पूल बी में शीर्ष पर है जबकि नीदरलैंड दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel