24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप ने रोते हुए बच्चे समेत महिला को रैली छोडकर जाने को कहा

वॉशिंगटन : वर्जीनिया में एक चुनावी रैली में रोते हुए बच्चे की मौजूदगी को लेकर राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप असमंजस में पड गए. आखिरकार उन्होंने बच्चे को परिसर से बाहर ले जाने के लिए कह दिया. शुरुआत में ट्रंप ने बच्चे के प्रति दुलार दिखाया लेकिन यह ज्यादा नहीं चल सका. जल्द […]

वॉशिंगटन : वर्जीनिया में एक चुनावी रैली में रोते हुए बच्चे की मौजूदगी को लेकर राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप असमंजस में पड गए. आखिरकार उन्होंने बच्चे को परिसर से बाहर ले जाने के लिए कह दिया. शुरुआत में ट्रंप ने बच्चे के प्रति दुलार दिखाया लेकिन यह ज्यादा नहीं चल सका. जल्द ही अपने कदम वापस लेते हुए कहा कि वह तो ‘सिर्फ मजाक’ कर रहे थे. वर्जीनिया के एशबर्न में स्थित एक हाई स्कूल के खचाखच भरे ऑडिटोरियम में जब नवजात अचानक रोने लगा तो ट्रंप ने हंसते हुए कहा, ‘इसकी चिंता मत करिए, मुझे बच्चों से प्रेम है.’

उनकी इस बात को सुनकर लोग हंसने लग गए. ट्रंप ने कहा, ‘मुझे बच्चे पसंद हैं. मैंने उस बच्चे का रोना सुना. मुझे यह पसंद है. कितना प्यारा बच्चा है, चिंता मत कीजिए. उसकी मां उसके आसपास ऐसे घूम रही थी कि- इसके बारे में चिंता मत करें. यह छोटा, खूबसूरत और स्वस्थ है, इससे ज्यादा हमें और क्या चाहिए.’ यह कहते हुए ट्रंप ने चीन और उसकी मुद्रा के अवमूल्यन पर अपना भाषण जारी रखा. लेकिन जब बच्चा लगातार रोता ही रहा तो ट्रंप ने अपना इरादा बदल दिया और महिला को वहां से जाने को कह दिया.

उन्होंने कहा, ‘मैं केवल मजाक कर रहा था, आप बच्चे को यहां से बाहर ले जा सकती हैं.’ बच्चे की परेशान मां के लिए उन्होंने कहा, ‘कोई बात नहीं. मुझे लगता है कि उन्होंने मेरी इस बात पर विश्वास कर लिया कि मेरे बोलने के दौरान बच्चे का रोना मुझे पसंद आता है. लोग नहीं समझते तो कोई बात नहीं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें