वाशिंगटन : अमेरिकी मीडिया पर हमला बोलते हुए राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सीएनएन को ‘क्लिंटन न्यूज नेटवर्क’ करार दिया. इसके साथ ही ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स को उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन का कथित तौर पर पक्ष लेने वाला ‘बेईमान’ कहा. ओहायो के कोलंबस में एक टाउन हॉल में कल ट्रंप ने कहा, ‘आप सीएनएन को देखिए, यह क्लिंटन न्यूज नेटवर्क कहलाता है. पूरे दिन ट्रंप, ट्रंप.. पूरे दिन, सीएनएन, ट्रंप, ट्रंप, बेहद बुरा व्यक्ति.’
न्यू यॉर्क टाइम्स पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा, ‘न्यू यॉर्क टाइम्स वाकई बेहद बेईमान है और वह विफल हो रहा है. मुझे नहीं लगता कि वह दो या तीन साल से ज्यादा समय तक कारोबार में रहेंगे. उनके आंकडे देखिए. वे विफल हो रहे हैं.’ रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि ये अखबार उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में खबरें लिखते हैं.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘ये लोग धूर्त हिलेरी के बारे में खूबसूरती के साथ लिखते हैं.’ ट्रंप ने सीएनएन पर ‘गलत जानकारी’ देने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक ये लोग ‘सीधे नहीं हो जाते’ तब तक वह इनके किसी शो में नहीं जाएंगे. ट्रंप ने आरोप लगाया कि फॉक्स के अलावा सभी मीडिया आउटलेट उन्हें लेकर बेहद सख्त रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘कम से कम फॉक्स तो निष्पक्ष रहा है.’