14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन : भारतीय मूल की महिला ने रेप विक्टिम के लिए मेटरनिटी क्लिनिक खोला

लंदन: भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला ने बलात्कार और यौन अपराधों की पीडिताओं के लिए आज यहां अपनी किस्म का देश का पहला मातृत्व क्लिनिक खोला है. क्लिनिक खोलने वाली महिला खुद भी बलात्कार का दंश झेल चुकी है. इस क्लिनिक में महिलाओं की देखरेख विशेष तौर पर प्रशिक्षित मिडवाइफ और मनोविज्ञानी करेंगे. भारतीय मूल […]

लंदन: भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला ने बलात्कार और यौन अपराधों की पीडिताओं के लिए आज यहां अपनी किस्म का देश का पहला मातृत्व क्लिनिक खोला है. क्लिनिक खोलने वाली महिला खुद भी बलात्कार का दंश झेल चुकी है. इस क्लिनिक में महिलाओं की देखरेख विशेष तौर पर प्रशिक्षित मिडवाइफ और मनोविज्ञानी करेंगे.

भारतीय मूल की इस महिला ने ‘माइ बॉडी बैक प्रोजेक्ट’ शुरु किया है जिसने लंदन के बार्ट्स हैल्थ एनएचएस ट्रस्ट के साथ मिलकर संयुक्त रूप से इस नए मातृत्व क्लिनिक की स्थापना की है. क्लिनिक में महिलाओं को मिडवाइफ, मनोविज्ञानियों और शिशुरोग विशेषज्ञ प्रसव पूर्व अतिरिक्त मदद भी देंगे.यदि यह पहल सफल रहती है तो इसे ब्रिटेन के अन्य अस्पतालों में भी शुरु किया जाएगा.
महिला ने बताया, ‘‘उनके साथ क्या गुजरा उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है. हालांकि अगर वे बताना चाहती हैं तो इसकी मनाही भी नहीं है. हम उन्हें मुलाकात का समय देंगे और फिर वहां से उन्हें चुनेंगे.’ क्लिनिक में प्रसव पूर्व कक्षाएं भी लगेंगी और स्तनपान पर सलाह भी दी जाएगी. यौन हमलों की शिकार महिलाओं के लिए इनमें कुछ परिवर्तन किए गए हैं. यहां स्त्री रोगों से संबंधित खास जांच और प्रसव पीडा के बाद मानसिक स्वास्थ्य सहायता भी दी जाएगी.क्लिनिक शुरू करने वाली महिला जब किशोरवय की थी तब उनका बलात्कार हुआ था. अगस्त 2015 में उन्होंने यौन हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए रॉयल लंदन हॉस्पिटल में सेक्सुअल हैल्थ क्लिनिक खोला था.इस सेवा का लाभ अब तक 800 से ज्यादा महिलाएं उठा चुकी हैं. स्कॉटलैंड के ग्लासगो में भी ऐसी इकाई खोलने की योजना है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें