28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप की पत्नी मेलानिया के भाषण चोरी कर लिखने वाले लेखक ने मांगी माफी

वाशिंगटन : अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में मेलानिया ट्रम्प के अपने भाषण में मिशेल ओबामा के संबोधनों को हू-ब-हू इस्तेमाल करने के लिए आज ट्रम्प की इन हाउस भाषण लेखक ने माफी मांगी और अपने इस्तीफे की पेशकश की. ट्रम्प प्रचार अभियान की ओर से जारी बयान के अनुसार, मेरडिथ मैकलेवर नामक […]

वाशिंगटन : अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में मेलानिया ट्रम्प के अपने भाषण में मिशेल ओबामा के संबोधनों को हू-ब-हू इस्तेमाल करने के लिए आज ट्रम्प की इन हाउस भाषण लेखक ने माफी मांगी और अपने इस्तीफे की पेशकश की. ट्रम्प प्रचार अभियान की ओर से जारी बयान के अनुसार, मेरडिथ मैकलेवर नामक कर्मी ने कहा, ‘प्रथम महिला के तौर पर मेलानिया ट्रम्प के साथ काम करने के दौरान हमने कई लोगों पर चर्चा की जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया और वो संदेश जिसे वे अमेरिकी लोगों के साथ साझा करना चाहती थीं.’

मेरेडिथ ने कहा कि मेलानिया हमेशा ‘मिशेल ओबामा’ को पसंद करती थीं और कन्वेंशन में वह क्या कहना चाहती थीं. इस बारे में उन्होंने फोन पर मिशेल के भाषणों के कुछ अंश को उदाहरण के तौर पर पढकर सुनाया भी था. उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें लिख लिया और बाद में कुछ पंक्तियों को भाषण में शामिल कर लिया जो अंतत: अंतिम भाषण के तौर पर तैयार हुआ. मैंने मिशेल ओबामा के भाषणों को नहीं पढा है. यह मेरी गलती थी और मेरी वजह से जो हंगामा मचा है उसके लिए मैं बहुत बुरा महसूस कर रही हूं. मेरी मंशा नुकसान पहुंचाना नहीं था.’

उन्होंने कहा, ‘मेरी गलती के कारण जो भ्रम और उन्माद पैदा हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं. इस तरह के अच्छे परिवार के साथ काम करके अब पहले से कहीं अधिक मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें