इंटरनेशनल डेस्क
Advertisement
…..जब मेलानिया ने डोनॉल्ड ट्रंप को फोन नंबर देने से कर दिया था इनकार
इंटरनेशनल डेस्क अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार डोनॉल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप आज फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल मेलानिया ट्रंप ने एक जोरदार भाषण दिया है. इस भाषण को जहां ट्रंप के समर्थक एक प्रभावशाली भाषण बता रहे हैं वहीं कई लोग इसे मिशेल ओबामा के स्पीच की नकल बता रहे हैं.डोनॉल्ड और मेलानिया की […]
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार डोनॉल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप आज फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल मेलानिया ट्रंप ने एक जोरदार भाषण दिया है. इस भाषण को जहां ट्रंप के समर्थक एक प्रभावशाली भाषण बता रहे हैं वहीं कई लोग इसे मिशेल ओबामा के स्पीच की नकल बता रहे हैं.डोनॉल्ड और मेलानिया की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है. पहली मुलाकात में ही डोनॉल्ड ट्रंप मेलानिया के व्यक्तित्व से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मेलानिया से फोन नंबर मांग लिया लेकिन मेलानिया ने डोनॉल्ड को फोन नंबर देने से इंकार कर दिया था.
मेलानिया ट्रंप, डोनॉल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं. पेशे से मॉडल रह चुकी मेलानिया उस वक्त सुर्खियों में आयीं जब पिछले दिनों उनका न्यूड तसवीर वायरल हो गया. मेलानिया कई फैशन मैगजीन के कवर पेज पर भी आ चुकी हैं. 16 साल की उम्र से मॉडलिंग में करियर शुरू करने वालीमेलानियाका करियर बेहद कामयाब माना जाता है.
बतौर मॉडलमेलानियाडोनॉल्ड ट्रंप के मॉडल मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ीं. न्यूयार्क में साल 1998 मेंमेलानियाकी मुलाकात एक फैशन वीक पार्टी में ट्रंप से हुई. उस वक्त ट्रंप अपनी दूसरी पत्नी से अलग हो चुके थे. शुरुआत मेंमेलानियाने ट्रंप को अपना फोन नंबर देने से इनकार कर दिया था. अपने उग्र भाषण देने के खास अंदाज के लिए मशहूर ट्रंप ने बताया कि उन्हेंमेलानियासे पहली नजर में ही प्यार हो गया था. डोनॉल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रमुख उम्मीदवार माने जाते है. अकसर विवादित बयान से मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले डोनॉल्ड ट्रंप का अमेरिका में रियल इस्टेट का बिजनेस है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement