25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप की मॉडल पत्नी के जोरदार भाषण पर मचा हंगामा, विरोधियों ने बताया नकल, VIDEO

क्लीवलैंड : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विरोधी डेलीगेट्स ट्रंप का नामांकन रोकने के लिए पार्टी के नियमों को बदलने के प्रयास में सफल नहीं हो पाए, जिसके चलते रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के प्रारंभिक सत्र में असहमति और बगावत खुलकर सामने आ गयी.सम्मेलन में ट्रंप की मॉडल […]

क्लीवलैंड : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विरोधी डेलीगेट्स ट्रंप का नामांकन रोकने के लिए पार्टी के नियमों को बदलने के प्रयास में सफल नहीं हो पाए, जिसके चलते रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के प्रारंभिक सत्र में असहमति और बगावत खुलकर सामने आ गयी.सम्मेलन में ट्रंप की मॉडल पत्नी मेलानिया ट्रंप ने जोरदार भाषण दिया और कहा कि वे पूरे अमेरिकी समाज का प्रतिनिधत्व करते हैं और गरीबों व मध्यमवर्ग के बारे में सोचते हैं. मेलेनिया ने इस दौरान यह भी कहा कि वे ट्रंप को 18 साल से जानती हैं.

ट्रंप के विरोध में सैकड़ों डेलीगेट ने कन्वेंशन के नियम बदलने की कोशिश की, ताकि वे ट्रंप के खिलाफ मतदान से बाहर रह सकें. बदलावों या उन पर पूर्ण मतदान कराए जाने पर बहस की संभावना को नामंजूर किए जाने के बाद वे असहमति में चिल्लाने लगे.

इनमें से कुछ डेलीगेट्स ने ‘‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारे लगाए, जिसके जवाब में ट्रंप समर्थकों ने भी नारे लगाए. ट्रंप के कुछ विरोधी डेलीगेट उठ कर बाहर भी चले गए.

‘नेवर ट्रंप’ समूह के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर छींटाकशी की थी.

पार्टी नेतृत्व ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि कन्वेंशन के दौरान बाधा पैदा करने के लिए यह एक सुनियिोजित कदम था.

इस व्यवधान ने रिपब्लिकन पार्टी के भीतर के मतभेदों को उजागर कर दिया. नवंबर में होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ अपने आपको एकजुट करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी काफी मशक्कत कर रही है.

थोड़े समय के लिए यहां आए ट्रंप का क्वीकन लोन एरीना में हजारों रिपब्लिकन सदस्यों ने स्वागत किया.


डोनाल्ड के पक्ष में क्या कहा मेलेनियाट्रंप ने?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि नवंबर के आम चुनाव में पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी. उन्होंने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप का परिचय कराया. मेलानिया ने सम्मेलन में संबोधन दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको सुनिश्चित तरीके से कह सकती हूं कि जब से मैं अपने पति को जानती हूं, वह तब से हमारे देश को लेकर चिंतित रहे हैं. मैं अपने दिल से यह बात जानती हूं कि वह एकबड़ा और दीर्घकालिक बदलाव लेकर आएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘‘डोनाल्ड की प्रतिबद्धता बेहद गहरी है और उनका रवैया कभी हार नहीं मानने वाला है. मैंने उन्हें वर्षों से किसी परियोजना को पूरा करने याशुरू करने के लिए लड़ते हुए देखा है और वह हार नहीं मानते हैं. यदि आप चाहते हैं कि कोई आपके लिए और आपके देश के लिएलड़े तो मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि यह वह शख्स हैं.’ एक अपारंपरिक कदम के तहत ट्रंप खुद भी सम्मेलन के पहले दिन यहां नजर आए. उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. इसके बाद ट्रंप दंपती न्यूयॉर्क लौट गए.

और मेलानिया के संबोधन पर मचा हंगामा

डोनाल्ड ट्रंप के भाषणा की तरह मेलानिया ट्रंप के भाषण पर भी हंगामा मच गया है. उनके जोरदार भाषण को बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के भाषण की नकल बताया जा रहा है, जो उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपने पति व डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा के पक्ष में 2008 में दिया था. मेलानिया ने भी अपने भाषण में अपने माता-पिता द्वारा दिये गये मूल्यों का जिक्र किया, जबकि मिशेल ने अपने भाषण ने खुद व बराक ओबामा द्वारा एक समान मूल्य अपनाने की बात कही थी. दोनों के भाषणों में बच्चों का जिक्र है, जिसे नयी पीढ़ी भी अपनाये. दाेनों ने मजबूत संकल्प से सपनों को हासिल करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें