फुटबॉल लवर्स ने एक बार फिर अपनी कमर कस ली है. कारण है फीफा का फीवर. जी हां, दुनिया के नंबर वन गेम फुटबॉल का फीवर इस साल अपने पीक पर देखने को मिलेगा, क्योंकि फीफा वर्ल्ड कप 12 जून से 13 जुलाई, 2014 के दौरान आयोजित किया जा रहा है. ब्राजील में होनेवाले इस वर्ल्ड कप की गहमागहमी अभी से ही देखी जा रही है. वचरुअल वर्ल्ड में तो इसके प्रति बेहद दीवानगी है. गेम्स से लेकर एक्सेसरीज और क्विज और फेवरेट प्लेयर्स की प्लीकेशंस दनादन डाउनलोड की जा रही है.
एप्प वर्ल्ड में फीफा का अपना दबदबा कायम हो चुका है. यहां एक-दो नहीं बल्कि 150 से ज्यादा एप्लीकेशंस दस्तक दे चुके हैं. इनमें वर्ल्ड कप 2014 को हर एंगल से भुनाने की तैयारी की जा रही है. चाहे वो गेम्स से जुड़ी रोचक जानकारियां हों या फिर वर्ल्ड के टॉप होल्स, नियमों की डिटेल्स हो या फिर इस बार की टीमों के बारे में इम्पोर्टेट इन्फॉर्मेशन, इस तरह की एप्लीकेशन को पसंद करने के साथ फुटबॉल लवर इसे डाउनलोड कर रहे हैं. वचरुअल वर्ल्ड में गेम लवर्स को काफी फायदा मिल रहा है. दरअसल, यहां लाइव जैसा एक्सपीरियंस भी आसानी से किया जा सकता है.
गेम्स में जिस तरह फेन्स वुवुजेला बजा कर अपनी खुशी का इजहार और प्लेयर की हौसला अफजाई करते हैं, उसी प्रकार वर्चुअल गेम्स में भी गोल के दौरान या अन्य किसी हैपी मोमेंट पर वुवुजेला बजाया जा सकता है. यानी गेम में भी रियल जैसा रोमांच वचरुअल वर्ल्ड में मौजूद है. एप्प ‘फीफा वर्ल्ड कप 2014’ के माध्यम से आप फीफा वर्ल्ड कप की सारी जानकारियां ले सकते हैं. इस एप्प को डाउनलोड करके आप इवेंट के ओपनिंग तक का पूरा काउंट डाउन जान सकते हैं. पिछले साल के विजेता, मैच शेड्यूल, वर्ल्ड रैंकिंग आदि को भी जान सकते हैं.
लियोनल मैसी का है ज्यादा क्रेज
पिछले वर्ल्ड कप के साथ-साथ इस वर्ल्ड कप में कौन प्लेयर ज्यादा-से-ज्यादा गोल करेगा, इसको लेकर भी लोगों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. इसमें सबसे ज्यादा डिमांड लियोनल मैसी की है. इसके एक्सेसरीज वाली एप्लीकेशंस भी यंगस्टर्स को खासी आकर्षित कर रही है.
रियलिटी से ज्यादा फीफा की पकड़
वीडियो गेम्स में क्रिकेट के बाद अब फुटबॉल की खुमारी देखी जा रही है. फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने में भले ही अभी समय हो, लेकिन वीडियो गेम्स में इन दिनों हिट हो रहा है. अब वीडियो गेम्स की दुनिया में तेजी से बदलाव आया है. अब लोग वीडियो गेम्स में चोर-सिपाही नहीं बल्कि रियालिटी और एक्शन गेम को खेलना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि फिल्मों से पहले मार्केट में वीडियो गेम्स आ जाते हैं. इस समय मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड फीफा 2014 की है.

