21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेक्सिको में दो परिवारों के 14 लोगों की हत्या

सियुदाद विक्टोरिया (मेक्सिको) : मेक्सिको के उत्तर में स्थित एक शहर में बंदूकधारियों ने पांच लडकियों समेत 11 रिश्तेदारों की हत्या कर दी और फिर दूसरे हमले में एक अन्य परिवार के तीन लोगों को मार डाला। यह शहर नशीले पदार्थों से जुडे संगठनों का अड्डा माना जाता है. तमाउलिपास राज्य के महासचिव हरमीनियो गारजा […]

सियुदाद विक्टोरिया (मेक्सिको) : मेक्सिको के उत्तर में स्थित एक शहर में बंदूकधारियों ने पांच लडकियों समेत 11 रिश्तेदारों की हत्या कर दी और फिर दूसरे हमले में एक अन्य परिवार के तीन लोगों को मार डाला। यह शहर नशीले पदार्थों से जुडे संगठनों का अड्डा माना जाता है. तमाउलिपास राज्य के महासचिव हरमीनियो गारजा पलासियस ने समूहों की पहचान बताए बिना कहा कि ऐसा लगता है कि गोलीबारी की ये दोनों घटनाएं जामेश्वर में प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच के एक झगडे से जुडी हैं.

उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि बंदूकधारी लोपेज मातेओस जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे एक घर में घुस गए और उन्होंने वहां दो पुरुषों, चार महिलाओं और पांच लडकियों की हत्या कर दी. इससे लगभग 45 मिनट बाद, हथियारों से लैस लोगों ने रेवोल्यूसियन जिले में एक अन्य परिवार के घर पर हमला बोलकर एक पुरुष और दो महिलाओं की हत्या कर दी जबकि चार अन्य को घायल कर दिया. अधिकारी ने कहा कि राज्य और संघीय अधिकारी अपराधों की तहकीकात और हत्यारों की तलाश कर रहे हैं.

गारजा पलासियस ने कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसा माना गया है कि ये घटनाएं दरअसल शहर में दो प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के आपसी झगडे का नतीजा थीं।” गोलीबारी के बाद सियुदाद विक्टोरिया के उपर हेलीकॉप्टर उडते नजर आ रहे थे, वहीं राजधानी तमाउलिपास में घबराहट का माहौल था. तमाउलिपास देश के सबसे हिंसक राज्यों में से एक है, जहां नशीले पदाथोंर् के गल्फ और जेटास नामक गिरोहों के बीच वर्षों से हिंसक प्रतिद्वंद्विता है. यह राज्य टेक्सास से जुडा है और अमेरिका में नशीले पदार्थ पहुंचाने का एक बडा रास्ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें