22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सद्दाम हुसैन की तारीफ कर फंसे ट्रंप, हिलेरी ग्रुप ने कहा- टिप्पणियां से जाहिर होती है खतरनाक मानसिकता

वाशिंगटन : हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान दल ने रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पुरजोर आलोचना की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की तारीफ करने वाले ट्रंप की निंदा करते हुए हिलेरी क्लिंटन ग्रुप ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां ‘‘दर्शाती हैं कि बतौर राष्ट्रपति वह कितने […]

वाशिंगटन : हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान दल ने रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पुरजोर आलोचना की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की तारीफ करने वाले ट्रंप की निंदा करते हुए हिलेरी क्लिंटन ग्रुप ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां ‘‘दर्शाती हैं कि बतौर राष्ट्रपति वह कितने खतरनाक होंगे.”

उत्तरी कैरोलीना में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप की ओर से सद्दाम की तारीफ किए जाने के बाद हिलेरी के प्रचार अभियान के जेक सुलीवान ने एक बयान में कहा, ‘‘क्रूर दबंगों की तारीफ की डोनाल्ड ट्रंप की कोई सीमा नहीं है.” उन्होंने कहा कि ट्रंप ने ‘‘ चीन द्वारा तियानानमेन चौक जनसंहार में दिखाई गई सख्ती की तारीफ की, किम जोंग उन द्वारा उत्तर कोरिया में घातक ढंग से शक्ति के केंद्रीकरण की सराहना की और वह लगातार व्लादिमीर पुतिन की तारीफ करते आए हैं.”

सुलीवान ने कहा, ‘‘आज रात, ट्रंप ने एकबार फिर सद्दाम हुसैन को आतंकियों का महान हत्यारा बताते हुए उसकी तारीफ की है. ट्रंप ने इस बात को अपनी ओर से एक तरह से मंजूरी भी दी कि सद्दाम किसी को भी उसके अधिकारों के बारे में पढने नहीं देता था.”

सुलीवान ने कहा, ‘‘ट्रंप की ओर से क्रूर तानाशाहों के बारे में बेपरवाह ढंग से की गई तारीफें और इतिहास से उनके द्वारा सीखे गए विकृत सबक एक बार फिर यह दिखाते हैं कि वह कमांडर इन चीफ के रुप में कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं और वह इस पद के लिए कितने अयोग्य हैं.” ट्रंप ने एक रैली के दौरान सद्दाम की निष्ठुरता की तरीफ करते हुए कहा था कि उसने आतंकियों को मारा…‘बहुत अच्छा’. ट्रंप ने कहा, ‘‘सद्दाम हुसैन एक बुरा आदमी था…वाकई बुरा आदमी. लेकिन क्या आप जानते हैं, उसने अच्छा काम किया था. उसने आतंकियों को मारा. उसने यह बहुत अच्छा किया. वे उन्हें उनके अधिकार भी नहीं पढने देते थे। वे बात नहीं करते थे. वे आतंकी थे. बस बात खत्म.

आज इराक आतंकवाद का हार्वर्ड बन गया है.” ट्रंप के अपने नेताओं ने भी उनके साथ सहमति नहीं जताई. सदन के स्पीकर पॉल रेयान ने एक साक्षात्कार में फॉक्स न्यूज से कहा, ‘‘हुसैन 20वीं सदी के सबसे दुष्ट लोगों में से एक था.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें