21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजेक्ट हो जाने से रास्ता बंद नहीं हो जाता

।। दक्षा वैदकर ।। पिछले दिनों एक बुजुर्ग मिलने आये. उन्होंने बताया कि उनका बेटा जॉब के लिए एक इंटरव्यू में फेल हो गया. तब से वह बहुत दुखी हैं. उसका आत्मविश्वास खो गया है. अब वह दूसरा इंटरव्यू देने से घबरा रहा है. उसे लगता है कि उसमें ही कुछ कमी है. इस मामले […]

।। दक्षा वैदकर ।।

पिछले दिनों एक बुजुर्ग मिलने आये. उन्होंने बताया कि उनका बेटा जॉब के लिए एक इंटरव्यू में फेल हो गया. तब से वह बहुत दुखी हैं. उसका आत्मविश्वास खो गया है. अब वह दूसरा इंटरव्यू देने से घबरा रहा है. उसे लगता है कि उसमें ही कुछ कमी है. इस मामले के अलावा मैंने ऐसे कई और लड़के-लड़कियों को देखा है, जिन्हें शादी के लिए देखने कोई आता है और एक-दो बार रिजेक्ट हो जाने पर वे हीनभावना से ग्रस्त हो जाते हैं. दरअसल, उन्हें लगता है कि वे सुंदर नहीं हैं और उनमें जरूर कुछ कमियां हैं, जिसके चलते उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया.

दोस्तों आज आपको इसी तरह की परिस्थिति से गुजरी एक लड़की की कहानी सुनाती हूं. मारिया मीर एक ऐसी ही लड़की की कहानी है, जिससे हजारों-लाखों युवा प्रेरणा ले सकते हैं. 19 साल की मारिया ने पाकिस्तानी आइडल में दिसंबर, 2013 में भाग लिया और ‘सुन रहा है न तू, रो रही हूं मैं..’ गाना गाया. बहुत ही प्यारी आवाज में उसने यह गाना सुनाया. जो भी इस प्रस्तुति को देखता, वह यही कहता कि मारिया का सेलेक्शन हो जायेगा, लेकिन जब उसका गाना खत्म हुआ, तो तीनों जजों ने उसे सीधे ‘नो’ कह दिया. किसी ने कहा कि आपकी आवाज परिपक्व नहीं है, तो किसी ने कहा कि 18 साल की लड़की की आवाज 12 साल जैसी लग रही है. हमारी तरफ से ना है. यह सुन मारिया की आंखों में आंसू आ गये. वह बाहर आयी और फूट-फूट कर अपनी मां से लिपट कर रोने लगी. वह टूट चुकी थी. उसके पैरों तले मानो जमीन खिसक गयी थी.

यह सारी बातें टीवी शो में भी दिखायी गयी थी, जिसे देख सभी दुखी हो गये थे, क्योंकि मारिया के साथ ही कई लोगों को लगता था कि वह सेलेक्ट हो जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सभी को लगा कि कहानी अब यहीं खत्म हो गयी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 5-6 दिन पहले ही इसी 18 साल की मारिया ने फेमस सिंगर अमानत अली के साथ ‘नैना लागे रे..’ गाना रिकॉर्ड किया है. इन दिनों फेसबुक व यू-ट्यूब पर ये दोनों ही वीडियोज बहुत पोपुलर हो रहे हैं, जो साबित करते हैं कि किसी के ‘ना’ बोल देने से आपकी प्रतिभा खत्म नहीं हो जाती है.

बात पते की..

कई बार सामनेवाले का सेलेक्शन का तरीका सही नहीं होता या उसे किसी अलग इनसान की जरूरत होती है, ऐसे में खुद में कमी सोचना गलत है.

किसी के रिजेक्ट करने पर दुनिया खत्म नहीं होती. भगवान पर भरोसा बनाये रखें, क्योंकि जो भी होता है, वह अच्छे के लिए ही होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें