14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान ने लगाई पुलिस से गुहार, ‘साहब, मेरी भैंस दिलवा दीजिये”

इंदौर : पुलिस अफसरों के सामने अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब एक किसान ने पुलिस की ऑनलाइन सेवा ‘क्राइम वॉच’ पर संदेश भेजकर गुहार की कि उसकी चुरा ली गयी भैंस को खोज निकालकर उसके सुपुर्द किया जाये. अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनयप्रकाश पॉल ने बताया, ‘‘मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के […]

इंदौर : पुलिस अफसरों के सामने अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब एक किसान ने पुलिस की ऑनलाइन सेवा ‘क्राइम वॉच’ पर संदेश भेजकर गुहार की कि उसकी चुरा ली गयी भैंस को खोज निकालकर उसके सुपुर्द किया जाये. अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनयप्रकाश पॉल ने बताया, ‘‘मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के एक किसान ने हमें क्राइमवॉच पर संदेश भेजते हुए कहा कि कल रात उसकी भैंस चोरी हो गयी है. वहां की स्थानीय पुलिस ने चोर को तो पकड लिया है. लेकिन भैंस नहीं मिल पा रही है.’ पॉल के मुताबिक किसान ने संदेश में लिखा, ‘‘साहब, आपका बडा नाम सुना है. आप मेरी भैंस मुझे दिलवा दीजिये.’

एएसपी ने किसान का नाम गोपनीय रखते हुए बताया कि यह संदेश भेजने वाले को समझाया गया है कि ‘क्राइम वॉच’ शुरू करने का मकसद इंदौर जिले में अपराधों के बारे में आम लोगों से सूचना हासिल करना है और इसका इस्तेमाल किन स्थितियों में किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हमने किसान से यह भी कहा कि अगर उसे संदेह है कि उसकी भैंस को चुराकर किसी खास स्थान पर छिपा कर रखा गया है, तो हम शाजापुर पुलिस से समन्वय के जरिये उसकी मदद कर सकते हैं.’ पॉल ने बताया कि ‘क्राइम वॉच’ को नवंबर 2015 में शुरु किया गया था. इस ऑनलाइन सेवा पर मिलने वाली सूचनाओं से पुलिस को अपराधों पर अंकुश और अपराधियों की धर..पकड में खासी मदद मिल रही है.

उन्होंने बताया कि आम लोगों में सोशल मीडिया के बढते उपयोग के मद्देनजर वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर भी ‘क्राइम वॉच’ उपलब्ध है. इस ऑनलाइन सेवा के जरिये पुलिस को सूचनाएं देने वाले लोगों का नाम गुप्त रखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें