7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: शिक्षकों के अभाव में बिरसा कृषि विवि के तीन विभाग बंदी के कगार पर

रांची: शिक्षकों के अभाव में बिरसा कृषि विवि के तीन विभाग बंदी के कगार पर हैं. एग्रीकल्चर क्रॉप फिजियोलॉजी, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स और एग्रीकल्चर स्टेटिस्टिक्स में 31 जनवरी के बाद एक भी शिक्षक नहीं होंगे. रांची वेटनरी कॉलेज में शिक्षक की कमी के कारण पहले से ही नामांकन बंद है. अब शिक्षकों की कमी का असर […]

रांची: शिक्षकों के अभाव में बिरसा कृषि विवि के तीन विभाग बंदी के कगार पर हैं. एग्रीकल्चर क्रॉप फिजियोलॉजी, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स और एग्रीकल्चर स्टेटिस्टिक्स में 31 जनवरी के बाद एक भी शिक्षक नहीं होंगे. रांची वेटनरी कॉलेज में शिक्षक की कमी के कारण पहले से ही नामांकन बंद है. अब शिक्षकों की कमी का असर कृषि महाविद्यालय पर भी पड़ने लगा है.

विवि में शिक्षकों के कुल 455 स्वीकृत पदों में से 274 खाली पड़े हुए हैं. कृषि महाविद्यालय के अंतर्गत एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स और एग्रीकल्चर क्रॉप फिजियोलॉजी में एक भी शिक्षक नहीं हैं. एग्रीकल्चर स्टेटिस्टिक्स में 31 जनवरी को डॉ किशोर सिन्हा सेवानिवृत्त हो जायेंगे.

एक फरवरी से यह विभाग शिक्षक विहीन हो जायेगा. वर्तमान में इन विभागों में स्नातक के दौ सौ व स्नातकोत्तर के लगभग 60 विद्यार्थी हैं. वेटनरी कॉलेज अंतर्गत मेडिसिन विभाग में भी अध्यक्ष डॉ एस हक 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. यहां 23 शिक्षकों में सिर्फ 22 ही रह जायेंगे. जबकि वेटनरी कॉलेज में शिक्षक की कमी के कारण वीसीआइ ने सत्र 2013-14 से ही स्नातक स्तर पर नामांकन बंद कर दिया है. सत्र 2014-15 में भी नामांकन नहीं हो सकेगा.

सेवानिवृत्ति उम 65 वर्ष करने की संचिका लंबित
राज्य के सामान्य विवि में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गयी है, लेकिन बिरसा कृषि विवि में सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष ही है. देश के अन्य विवि में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र 65 वर्ष है. विवि द्वारा आइसीएआर के निर्देशानुसार प्रबंध पर्षद व सीनेट से सेवानिवृत्ति उम्र सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है. सरकार ने भी सैद्धांतिक सहमति दे दी है, लेकिन अभी तक संचिका वित्त व विधि विभाग में ही घूम रही है. इस माह अगर निर्णय नहीं हुआ तो फरवरी में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने व आचार संहिता लागू होने से मुश्किल हो सकती है.

नयी नियुक्ति पर लगी है रोक
बिरसा कृषि विवि में नियुक्ति पर राजभवन द्वारा रोक लगायी गयी है. नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत के बाद राजभवन व राज्य सरकार द्वारा जांच करायी जा रही है. तब तक किसी भी नियुक्ति पर रोक लगी है. शिक्षकों की कमी और विभाग के बंद होने की आशंका के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. आइसीएआर की तर्ज पर नयी नियुक्ति के लिए एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव भी सरकार के पास लगभग छह माह पहले भेजा जा चुका है.

शिक्षकों की स्थिति

संकाय स्वीकृत पद कार्यरत रिक्त

एग्रीकल्चर 72 22 50

वेटनरी 95 23 72

एक्सटेंशन 13 04 09

फॉरेस्ट्री 21 15 06

डीएसडब्ल्यू 03 02 01

बायोटेक्नोलॉजी02 02 —

केवीके 112 70 42

रिसर्च 74 14 60

जेआरएस 57 26 31

हेड क्वार्टर 06 03 03

कुल 455 181 274

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें