पछुआ हवा क ी ठिठुरन ने लोगों को घरों में दुबकने को किया मजबूर
मौसम वैज्ञानिक ों की मानें तो ठंड का कहर अभी रहेगा जारी
जमुई: विगत 10 दिनों से जारी शीतलहर व कोहरे की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड के भीषण प्रकोप ने जहां लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. वहीं इसका सीधा असर सड़क व रेल यातायात पर भी पड़ा है. जिससे लंबी दूरी की रेलगाड़ियां घंटों लेट चल रही है. वैसे भी विगत कुछ वर्षो से 25 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक का समय भीषण ठंड के लिए चर्चित रहा है. बताते चलें कि अगले एक सप्ताह तक तापमान में और अधिक पारा गिरने की संभावना है.
लंबी दूरी की सभी ट्रेनें लेट
स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार के बताया कि घने कोहरे की वजह से ट्रेनों के वास्तविक लोकेशन की जानकारी नहीं मिल पा रही है. जिससे अप व डाउन की सभी लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे पूर्वा एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई गाड़ियां विलंब से चल रही है. जबकि लालकिला एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस आदि को रद्द कर दिया गया है.
बूढ़ों व बच्चों पर दें विशेष ध्यान
सिविल सजर्न डॉ चंदेश्वर चौधरी ने बताया कि बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए बच्चों और 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को विशेष बचाव की आवश्यकता है. अन्यथा यह उनके लिए घातक हो सकता है.
अलाव की व्यवस्था
जिला प्रशासन की मानें तो शीतलहर व कोहरे के बढ़ते हुए प्रकोप की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को सरकार के निर्देशानुसार बंद करने का आदेश दिया गया है. अलाव की भी व्यवस्था करायी जा रही है.