अलेप्पो : अलेप्पो के नजदीक सरकारी सेना द्वारा उत्तरी सीरियाई शहर की एक महत्वपूर्ण सडक पर एक बस को निशाना बना कर आज किये गये हवाई हमलों में दस नागरिकों की मौत हो गयी. यह जानकारी नागरिक रक्षा विभाग ने दी है. ब्रिटेन स्थित एक निगरानी समूह सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने भी सडक पर जोरदार हमले की खबर दी है. हालांकि इसने मरने वाले की संख्या आठ बतायी है.
कास्टेलो रोड अलेप्पो के बाहर विद्रोहियों को आपूर्ति का एक प्रमुख मार्ग है. कास्टेलो रोड पर शासन ने बुधवार को भी एक बस को निशाना बनाया था.